समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: डिलीवरी के बाद मेरा ਪੇਟ कम नहीं हो रहा 15जून को डिलीवरी होइ थी मेरी. क्या में सपोर्टिव बेल्ट को यूज़ कर सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर आप की डिलीवरी 15 जून को हुई थी तो आप अब अपने डॉक्टर की सलाह से सपोर्टिव बेल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं यह कमर दर्द में आराम दिलाता है और इसके अलावा पेट भी कम होता है अक्सर डिलीवरी के बाद पेट निकल जाता है मगर जैसे-जैसे समय बीतता जाता है आपका पेट नॉर्मल होते जाएगा मगर इसके लिए आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए जैसे कि आप ज्यादा तेल मसाले वाली चीजों का प्रयोग ना करें
संतुलित भोजन करें ताजे फल खाए जूस पिए बाहर के पैकेट वाली चीजों का उपयोग ज्यादा ना करें मसालेदार चीजें स्पाइसी चीजें ना खाएं और एक ही बार में पेट भर के खाना ना खाएं थोड़ा-थोड़ा करके खाएं पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें 7 से 8 घंटे का नींद लें इस तरह से आपका पेट धीरे-धीरे नॉर्मल हो जाएगा
सवाल: मेरी सी-सेक्शन डिलीवरी हुई ह to क्या एम झुक के kam kr सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर जैसा कि आपके डिलीवरी को अभी 1 मंथ हुआ है तो ऐसे में आपको जो करके काम नहीं करना चाहिए इससे आपके टांको को नुक़सान पहुंच सकता है अभी आपको 2-3 महीने ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए और काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए जिससे आपके टांके पूरी तरह से ठीक हो सके। क्योंकि सी सेक्शन डिलीवरी के बाद टांके ठीक होने में समय लगता है। बाहर से टांके 2-3 हफ्तों तक ठीक हो जाते है लेकिन पेट के अंदर टांके ठीक होने में कम से कम 3 मंथ लग ही जाते है
सवाल: mera baby abhi 13 days ka usko feeding krati hu fir vo thodi der bad thodi ulti kr deta h to koi prblm to ni na
उत्तर: डियर सबसे पहले आप यह देखिए कि आपका बेबी उल्टी किस टाइप की करता है मतलब जो दूध वह पीता है वही निकाल देता है या फिर दही टाइप का निकालता है सबसे पहले आप बेबी के दूध पीने के बाद आप उसको डकार दिलवाओ जिससे कि वह दूध बाहर नहीं निकालेगा लेकिन अगर थोड़ी मात्रा में दही जैसा कुछ निकलता है तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है
सी सेक्शन नि normal