समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mera baby khane mai bahut ana kani krta hai.muje aap solution batao ki mai usko kis tarah se khana khilau..kuch bhi achha khilau wo na hi bol deta hai.or vamit kr deta hai.
उत्तर: आप परेशान ना हो , बच्चे इज उमर मे ऐसा करते है , आप कोशिश करते रहें बच्चे को खिलाने की , बच्चा खाने लगेगा ..
खाना खिलाते समय बच्चे का आप धयान खाने से हटा दे , जब भि खाना खिलऐ बच्चे को एक जगह बिठा दे , बेबी के साथ कोई गेम खेले या कोई गाना गाये , बीच बीच मे बच्चे को खिलऐ , बच्चा पुरा नही खाता है तो फोर्स ना करे , कुछ देर बाद फिर खिलायें ..
आप कोशिश करें कि बच्चे को हर दिन कुछ ना कुछ नया खिलाए ताकि बच्चे को हर खाने का टेस्ट मिल सके कभी-कभी बच्चे एक ही तरह का खाना खा खाकर बोर हो जाते हैं और नया नया खाने से उनको खाने क्यों दिलचस्पी बढ़ती है धीरे धीरे आप को पता चलता जाएगा कि आपके बच्चे को किस तरह का खाना पसंद है आप उसकी पसंद के अनुसार उसके लिए खाना बना है बनाएं साथ ही कोशिश करेंगे जो भी खाना बना है उसमें बेबी को भरपूर न्यूट्रिशन मिले
सवाल: Meri bacchi 1.5 ki ho gai hai par khana nahi khati sirf doodh piti kya khilau jo usko bhay. मेरी बच्ची 2 साल की हो गई
उत्तर: सबसे पहले तो आप अपने बच्चे को दूध पिलाना कम कीजिए क्योंकि जब तक आप उसको दूध पिलाना कम नहीं करेंगी बच्चा कुछ भी खाना नहीं शुरू करेगा तो सबसे पहले बच्चे को दूध कम पर लाइए उसके अलावा बच्चे को फल खिलाइए दाल चावल खिचड़ी दलिया उपमा सूजी हलवा रागी हलवाई में सब कुछ खिला सकती है पतला पतला बनाकर इसके अलावा आप बच्चे को बाल करके सब्जियां खिला सकती हैं मसल करके वेजिटेबल सूप बनाकर दे सकती है अंडा खिलाना शुरू कर सकती हैं इस तरीके से अपने बच्चे को दिन में कम से कम चार से पांच बार हेल्दी चीजें खिलाइए ताकि आपकी बच्ची तंदुरुस्त हो जाए और 2 साल के बच्चे को अच्छे से खाना चाहिए लेकिन उसका दूध बंद करिए इतने बड़े बच्चे के लिए दिन में दो बार दूध जो है वह सफिशिएंट होता है
सवाल: मेरी बेटी 8 month ki ho gai hai bt usko kuch b khilane pr wo ulti krti h plz btaiye m usko kya khilau
उत्तर: ap use kuch b khilane k bad shoulder se lga kar uski back thapthapa de usko dakar a jayega.jisse usko khana hajam ho jayega phir wo ulti nhi karegi