समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैंने phle किट से चेक किया था to एक डार्क लाइन और एक लाइट लाइन आयी थी और आज चेक किया to सिर्फ एक ही लाइन आयी है. To क्या में प्रेग्नेंट हूँ या नहीं
उत्तर: आप अपना ब्लड टेस्ट करवा लीजिए beta एच सी जी और होम प्रञननस्य टेस्ट 2दिन bad फिर से करें और सुबह के फर्स्ट यूरिन से करें
सवाल: मुझे कल हल्की सी स्पॉटिंग हुई मेरी डेट 8 जुलाई थी निकल गई मैंने चेक किया तो एक लाइन डार्क एक लाइट आई थी कल स्पॉटिंग के बाद मैंने आज सुबह फिर चेक किया तो रिजल्ट वाई ह एक डार्क एक लाइट लाइन क्या में प्रेग्नेंट हूँ कोई डरने की बात तो नहीं ह या मुझे त्रन्स्वगीनल अल्ट्रासाउंड करवाना चाहिए प्लीज बताएं
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में थोड़ी बहुत स्पॉटिंग रहना नार्मल होता है पर बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही हो तो डॉक्टर से कंसल्ट कर ले बाकी आप बहुत अच्छे से रेस्ट करें कोई भी भारी वजन ना उठाए ना ही ज्यादा छुटने का काम करें ऐसा कोई भी काम नहीं करें जिससे कि पेट पर प्रेशर पड़े.पर यदि बहुत ज्यादा होने लगे तो जरूर एक बार डॉक्टर से कंसल्ट करेंकोई भी दवा अपने मन से या किसी के कहने पर बिल्कुल भी नहीं ले डॉक्टर से पूछ कर ही ले
सवाल: mene परसो किट se check kiya tha to do lines thi ek hlki ek dark mene aj phir check kiya to aj ek hi line dikh rhi hai wo line bhut light si dikh rhi hai samgh me nhi aa rha ki kyaa ho rha hai me pregnant hu bhi ya nhi
उत्तर: hello डियर आप परेशान ना हो हो सकता है आपने प्रेगनेंसी टेस्ट पीरियड डेट मिस होने के 8 से 10 दिन बाद ना करके पहले किया हो तो आप को कुछ दिन रुक कर फिर से टेस्ट करके देखना चाहिए टेस्ट करने के लिए आपको सुबह के पहले यूरिन का उपयोग करना चाहिए हो सकता है इस बार आपको रिपोर्ट पॉजिटिव मिले अगर आप की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है या आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आपको एक बार डॉक्टर से दिखा लेना चाहिए