समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेबी 11 दिन की हो गयी h वो मेरा दूध नहीं pi rahi जब भी अपना दूध देती हूँ खूब chilla kr rone लगती h फार्मूला दूध पीला rahi हूँ किया करूं जिससे k वो मेरा दूध pi le
उत्तर: अगर वह आपका दूध नहीं पी रही है और फार्मूला मिल्क आसानी से पीले रही है तो आप उस कटोरी चम्मच में अपना दूध निकाल कर के उसे पिलाइए, हो सकता है कि वह आपका दूध पिये फिर धीरे-धीरे करके उसको निप्पल से दूध पिलाना शुरू करिए, जिससे वो आपका दूध पी सकती हैं
सवाल: मेरी बेटी मेरा दूध नहीं pi रही
H क्या करूँ
उत्तर: अगर आपको दूध नहीं आने की प्रॉब्लम है तो आप बेबी को फॉर्मूला मिल्क दे सकती हैं इसके अलावा दूध बढ़ाने के लिए आपअपने खान-पान में परिवर्तन करें डिलीवरी के बाद शरीर में कमजोरी महसूस होने लगती है क्योंकि बॉडी में आयरन और कैल्शियम की कमी होने लगती है..हरी पत्तेदार सब्जियां ,सोया प्रोडक्ट ,चुकंदर ,गाजर ,पालक,ब्रोकल प्रॉन्स आदि सम्मिलित करें |बेबी को दूध पिलाना जारी रखें इससे भी ऐसे हार्मोन स्रावित होने लगते हैं |पपीते दलिया का प्रयोग अपने खाने में निरंतर रूप से जारी करें लहसुन, शहद ,मेथी दाना ,आदि का प्रयोग बढ़ा दे इसे ब्रेस्ट मिल्क में वृद्धि होती है|सतवारी का पाउडर आप दूध के साथ सोते समय रात जरूर लें इससे ब्रेस्ट मिल्क में वृद्धि होती हैlतुलसी का रस पीने से ब्रेस्ट मिल्क में वृद्धि होती हैं।
सवाल: मेरा बेबी 4 hafte का hone को h मेरा दूध से पेट नहीं भरता बेबी का और बेबी बहन's का दूध b नहीं pi rahi में क्या करूँ?
उत्तर: आप पहले चेक कीजिए कि आपका दूध सही से आ रहा है या नहीं आ रहा क्योंकि अगर दूध सही ना आए तो बच्चे का पेट नहीं भरता है इसलिए आप पहले चेक करें और बच्चे को बार बार फीड कराते रहें बच्चे का पेट भर जाएगा आपको कैसे फील होता है कि बच्चे का पेट नहीं भरता है क्योंकि अभी बच्चा बहुत छोटा है और उसको बाहर का दूध बचा डाइजेस्ट नहीं कर पाता है ब्रेस्टफीड से ही बच्चे को सारे पोषक तत्व मिलते हैं
thank u so much