समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी कमर में बहुत dad हो रहा he सुभास से??
उत्तर: कमर में दर्द प्रेगनेंसी के दौरान होना बहुत ही कॉमन है क्योंकि पूरा प्रेशर पड़ता है कमल पर अब हॉट वॉटर बॉटल से सिकाई करिए और सॉफ्ट गद्दे पर लेटी है पीछे तकिया लगाकर बैठिए जब कभी भी बैठे और अगर फिर भी आपको लगे कि दर्द बहुत ज्यादा हो रहा है तो एक बार डॉक्टर को दिखा दीजिए
सवाल: meri beti ko bahut dandruf hai kon sa shampo use karen
उत्तर: हेलो डियर छोटे बच्चों में डैंड्रफ की समस्या नहीं होती आपकी बेटी कि स्कॅल्प ड्राय होती होगी ईसलिये आप उसके स्कॅल्प पर ज्यादा से ज्यादा तेल से मसाज करिए और उसको अच्छे से कंघी किजीये क्युकी कंघी करने से उसके बालों में ब्लड सरकुलेशन ठीक से होगा छोटे बच्चों को कोई भी डैंड्रफ शैंपू नहीं यूज कर सकते इसीलिए आप उसके लिए कोई अच्छा सा बेबी शॅम्पु को ही यूज़ करिए ।
सवाल: मेरे कमर में दर्द रहता है
क्या करें
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय में जब बेबी का आकार बड़ा होने लगता है तब ज्यादातर भार कमर पे आता है जिसकी वजह से कमर दर्द होने लगता है कमर दर्द में इस तरह से अपना ध्यान दे सकती है ।
ऐसे में आपके अपने कमर की सिकाई गरम पानी की बोतल में कपड़ा रख कर करने से कमर के दर्द कम हो जाता हैं , आप कमर दर्द में सरसों के तेल से मॉलिश कर ले या किसी से अपने कमर की मॉलिश करवा लें इससे भी दर्द में आराम मिल जाता हैं , ज्यादा भारी सामान को उठाने की कोशिश ना करे अगर कोइ सामान उठाना है तो सही तरह से झुक कर सामान उठाये , कमर के बल ना झुके लंबे समय तक खड़ी या बैठी ना रहे , आप स्टूल या आराम करने वाली कुर्सी का प्रयोग कीजिये ज्यादा भारी और मेहनत वाले काम न करे , एक तरफ करवट लेकर सोये , सोने के लिए नरम गद्दे का प्रयोग करें, हाई हील के जूते ना पहने इससे आपकी कमर का दर्द और भी बढ़ सकता है ।
सवाल: मेरी बेटी को अभी तक दांत नहीं आया है क्या करें
उत्तर: डियर बेबी के दांत कभी-कभी लेट होते हैं जिसका कारण विटामिन डी की कमी और कैल्शियम की कमी के कारण भी देवी के साथ लेट आते हैं रियल बेबी के दांत की प्रक्रिया पूरे 6 महीने से 24 महीने तक चलती है इस दौरान बेबी के दांत आते हैं अगर 13 महीने तक बेबी के एक भी दांत ना हो तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए बेबी के दांत जल्दी लाने के लिए हम babyको होम्योपैथिक मार्केट में किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाती हैं वह दवाई ले सकते हैं यह दवाई दो गोली सुबह दो गोली शाम को बेबी को देनी चाहिए इस दवाई को खाने से बेबी के दांत जल्दी निकल जाते हैं बिना किसी परेशानी के