समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Meri beti ko pet me gases bahut hota hai or mujhe bhi gas bahut hoti hai ... to kya kre
उत्तर: अगर आपके पेट में बहुत ज्यादा गैस बन रही है तो फाइबर युक्त खाना खाए 1 दिन में कम से कम 10 से 12 गिलास पानी पिए एक साथ बहुत सारा खाना ना खाएं बार-बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाना खाएं रोज हल्की वॉक करें इसके अलावाआधा चम्मच अजवाइन और एक चुटकी सेधा नमक लेकर इस चूर्ण को खाने के पहले और खाने के बाद खाएं
आंवले का मुरब्बा खाएं और उसके ऊपर से गुनगुना दूध पिए ऐसा दिन में दो बार करने से गैस की समस्या से आराम मिलता है जब भी बच्चा गैस के कारण रोए तब आप हींग का पेस्ट बनाकर बच्चे के नाभि के आसपास लगाएं इससे बच्चे को गैस से राहत मिलेगी इसके अलावा आप जब भी बच्चे को दूध पिलाया तो उसे डकार जरूर लगाएं डकार नहीं दीलाने से बच्चे के पेट में गैस बनती है जब भी बच्चे के पेट में गैस बने तो अपनी गोद में बच्चे को उल्टा लिटा कर हल्का हाथों से उसके पीठ पर रब करें रोज बच्चे को मालिश करते समय साइकिलिंग एक्सरसाइज जरूर कराएं जिससे बच्चे के पेट में बनी हुई गैस आसानी से बाहर आ जाती है
सवाल: Meri beti ko bar bar sardi bahut hoti hai
उत्तर: छोटे बच्चों को सर्दी खांसी जुकाम और कफ से राहत के लिए कुछ घरेलू उपाय
1) सर्दी होने पर छोटे बच्चे का सिर हमेशा थोड़ी ऊपर रखें जिससे उसे सांस लेने में परेशानी ना हो।
2) खड़ी हल्दी को गर्म तवे पर हल्का सेंक लें और उसमें सरसों तेल की कुछ बूंदें मिलाकर उसे घोष कर पेस्ट बना लें इस पेस्ट से बच्चे का मालिश करें इससे बच्चे की शरीर में गर्माहट आएगी और उसे सर्दी से राहत मिलेगी
3) सरसों का तेल गर्म करके उसमें थोड़ी सी अजवाइन और लहसुन की कुछ कलियां डालकर पका लें ठंडा होने पर इसी तेल से बच्चे के पूरे शरीर में मालिश करें
4) सर्दी होने पर बच्चे को ठंडी हवाओं से बचाएं कान ढक कर रखें पैरों में मोजे पहनाकर रखें अक्सर बच्चों को सर्दी ठंडी हवा से होती है
5)को भी मेडिसीन बिना डा. सलाह के न दें।
सवाल: meri beti (24 day) ko bahut hichki hoti hai kya karu..?
उत्तर: hello dear
आप परेशान मत होइये
बच्चे को हिचकी उसके पेट के बीच में संकुचन के कारण आती है। जब आपका बेबी दूध पीता है तो वह दूध के साथ ढेर सारी हवा भी अपने अंदर घोत लेता है जिसके कारण उसका पेट फैल जाता है और उसके पेट के बीच में दबाव पड़ने के कारण एठन होने लगती है और आपके बेबी को हिचकी आनी शुरु हो जाती है
आपके बेबी का पेट बहुत छोटा सा होता है। इस वजह से तुरंत भर जाता है। आप परेशान मत होइये बच्चो माए हिचकी की समस्या आम बात होती है।दूध पिलाने के बाद आप अपने बेबी को डकार जरुर दिलाये।