समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे दूध बहुत kam आ रहा h मेरी बेटी रोटी h प्लीज हिल mi
उत्तर: फार्मूला दूध डॉक्टर से परमिशन लेकर पिला सकती हैं
सवाल: मेरी बेटी 1मंथ की h बहोत रोटी h शायद उसका पेट दर्द करता h कुछ बताएं जिससे मेरा बच्चा ठीक हो जाए प्लीज
उत्तर: हेलो
अगर बच्चे के पेट में गैस बनता है तो बच्चे को मरोड़ होती है और उनके गैस से और पॉटी से बदबू आती है बेबी अंगड़ाई लेते हैं।और उनका पेट कड़ा हो जाता है।
बच्चे के पेट में गैस तभी बनता है जब उसको गलत तरीके से दूध पिलाते हैं
बच्चे को जब ब्रेस्ट का ऊपर ऊपर का दूध पिलाया जाता है तब गैस बनता है। दूध पिलाते समय यह ध्यान रखें कि एक ही बेस्ट का दूध पहले पिलाएं।।
जब एक टेस्ट का दूध पूरा खाली हो जाए तब दूसरे ब्रेस्ट का पिलाएं।
दोनों ब्रेस्ट में दूध भरा जाने से महिलाएं दोनों ब्रेस्ट का ऊपर ऊपर का दूध बच्चे को पहले पिला देती हैं जिसके कारण बच्चे को गैस बनता है।
और मरोड़ होती है।
आप एक चम्मच गर्म पानी में थोड़े से हींग को घोलिए और बेबी के नाभि में तलवों पर मले।
थोड़ा सा सरसों तेल बेबी के पेट पर लेकर गोल गोल मसाज करें और हल्के हाथों से थपकी दे। इससे बेबी का गैस पास होगा और दर्द से आराम मिलेगा
सवाल: मेरी बेटी bhut रोटी h पेट bhara the tb भी क्या करूँ कुछ समझ नहीं आ रहा h प्लीज हेल्प में
उत्तर: बेबी का पेट यदि अच्छी तरह से भर रहा है उसके बाद भी बेबी रोती है तो आप एक बार डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं क्योंकि बेबी को पेट में दर्द है गैस की वजह से भी दर्द होता है जिस वजह से बेबी रोते रहते हैं बेबी को ब्रेस्ट फीडिंग कराने के बाद डकार जरूर दिलाया ताकि पेट में गैस ना बने