समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meri beti 9 months ki hai aur uska weight bhi zyada nahi hai phir bhi vo pet ke bal nahi hoti to vo kaise crawl karegi?
उत्तर: meri बेटी ne 10 month ke bad crawling start की thi so dont worry जब उसके मसल strong हो aur balance rakhna आएगा tb vo khud hi sikh jayegi .. कोई कोई बच्चे डाइरेक्ट chalna स्टार्ट करते h .. सो dont worry
सवाल: Mery beti 1month 6dinki hai. Par abhitak uske face ke Bal nahi Gaye..
उत्तर: हेलो
सभी बच्चों की स्किन में हेयर होता है लेकिन कुछ बच्चों के हेयर का कलर डार्क होने के कारण वह दिखता ज्यादा है।
आप जब बच्चे का मसाज करें तो मसाज करने के बाद आटे की लेई से बच्चे के पूरे शरीर के तेल को पोछे।
कम से कम 5 मिनट इस लेई को बच्चे के शरीर पर घूमाती रहे
ध्यान रहे आटे की लेई तुरंत बनी हुई हो फ्रीज का रखा हुआ आटा यूज ना करें।
बच्चे अभी छोटी है जब डेढ़ साल की हो जाएगी तब उसको उबटन भी लगा सकते हैं।
लेकिन उबटन के लिए अभी बच्ची बहुत छोटी है
सवाल: मेरी बेटी अभी करवट नहीं leti है पेट के bal लिटाने per भी
उत्तर: अगर आपकी बच्ची अभी तक करवट नहीं बदल पाती है तो आप उसे जमीन पर बैठ बिछाकर छोड़ दीजिए और बच्चा धीरे-धीरे पलटने की कोशिश करता है बच्चे को जमीन पर छोड़ना जरूरी होता है कुछ दिनों तक अगर लगातार ऐसा करेंगे और उसके बगल में कोई टॉय कलरफुल रख देंगे तो बच्चे का मन उसकी तरफ अट्रैक्ट होता है और बच्चा उसको पकड़ने के लिए पलटने की कोशिश करता है