समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Kya mai ragi ka satv de sakti hu meri beti ko wo 2 mahine 26 dino ki hai
उत्तर: बच्चे के छे महीने पुरे होने से पहले उसे बहार का कुछ भी ना दे. छे महीने पुरे होने तक उसके लिए माँ का दूध ही सबसे अच्छा है.
सवाल: meri baby 1 sal 2 mahine ki hai. abhi tak wo khudse chal nahi pati. mai kya karu?
उत्तर: हेलो डियर कुछ बच्चे लेट चलते हैं इसमें कोई इतनी चिंता की बात नहीं है आप अपने बच्चे को अच्छे से डाइट दे और बेबी के पैरों की मसाज अच्छे से करें और बेबी के लिए Chu chu वाले सैंडल्स या शूज लेकर आए इससे बेबी को पहनाकर चलवाए इससे बीपी को चलने का शौक आने लगेगा और अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा जमीन पर छोड़े धीरे धीरे बच्चा पकड़ पकड़कर चलना शुरू होगा और एक दिन बच्चा बिना सहारे के चलना तो क्या दौड़ने लगेगा थोड़ा समय दीजिये अपने बेबी को बच्चा हर काम अपने टाइम पर करता है घबराई नहीं:)
सवाल: मेरी बेटी 4 महीने की है पर वो अभी तक अपनी गर्दन नहीं संभाल पाती क्या करूं . प्लीज हेल्प
उत्तर: हेलो डियर आपकी बेबी की गर्दन कुछ दिनों में अच्छे से संभाल लेगी , बेबी अपनी गर्दन धीरे धीरे संभालना अच्छे से आ जायेगा आप अपने बेबी की अच्छे से मॉलिश करे , इससे आपके बेबी की मास पसिया अच्छे से मजबूत हो जाएगी और बेबी कुछ दिनों में अपनी गर्दन धीरे धीरे संभालना सिख जाएगी ।