समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेरा बेबी k हेड पर पपड़ी si jam रही h वो कैसे क्लीन होगी
उत्तर: कई बच्चे जब पैदा होते हैं तो उनके सिर पर पपड़ी जैसी कोई चीज जमा होती है जो धीरे-धीरे निकलता है और कभी-कभी इसके कारण बच्चे को बहुत खुजली और परेशानी होती है इसके लिए आप बच्चे की सिर पर अच्छी तरह से तेल लगाएं और हल्के हल्के हाथों से बच्चे के सॉफ्ट हेयर ब्रश से पपड़ी निकाले आप चाहे तो बच्चे के सर पर पेट्रोलियम जेली का प्रयोग भी कर सकती हैं इससे पपड़ी निकलने में आसानी होगी और बच्चे के सर में खुजली भी नहीं होगी अगर बच्चे का सर ज्यादा सुखा लग रहा है तो आप 1 दिन में दो-तीन बार बार तेल या फिर पेट्रोलियम जेली लगाएं इससे धीरे-धीरे सिर पर जमा पपड़ी निकलने लगेगा
सवाल: हेलो मेरी बेटी k sir पर पपड़ी jam गयी h use kese सेफ करूँ इससे कुछ होगा to ni
उत्तर: नहीं डियर इससे कुछ प्रॉब्लम नहीं है बच्चे के सर की अच्छे से सफाई ना होने की वजह से ऐसा होता है ऐसे में आप अच्छे से एक कपड़े में शैंपू लगाएं और हल्के हाथों से बच्चे के सर में धीरे-धीरे मलें इससे बेबी केसर की पपड़ी धीरे-धीरे निकल जाएगी
सवाल: हेलो mam..बेबी k sar pe पपड़ी si jam gai है..वो kese साफ़ होगी
उत्तर: बच्चे की सर की साफ सफाई का ध्यान रखा कीजिए और तेल लगा के बच्चे का कंगी किया कीजिए हल्के हल्के सर का अपने आप ही पपड़ी निकल जाएगी