सवाल:मेरी बेबी को टीथ अ रहे हैं और वो पॉटी खूब कर रही है क्या करूँ?
उत्तर: हेलो डियर आप बार बार बेबी के हाथ साफ करते रहें क्योंकि दांत निकलने के टाइम बच्चों को दांत में खुजली होती है जिस से अपनी उंगली मुँह में दाल्ते हैं और हाथ अगर साफ ना हो तो सारे गेर्म्स पेट में जा कर गड़बड़ कर देते हैं फिर बच्चे को पॉटी होने लग जाती हैंअपने बच्चे को इस समय चावल का पानी दाल का पानी और जितना आप नॉर्मल पानी देंगे उतना अच्छा रहेगा ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो ब्रेस्टफीड करवाते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड देते रहें इसके अलावा आप अपने बच्चे को दांत आसानी से निकल आएं कैलकेरिया फॉस की गोलियां दे सकते हैं यह बच्ची के लिए बिलकुल सेफ रहती है और साफ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखें यदि नहीं रुकते हैं तो एक बार डॉक्टर से भी जरूर कंसल्ट करना सही रहेगा
सवाल:मेरी बेटी के बॉडी पे गर्मी के रेड रेड स्पॉट आ गए है मैं क्या करूँ
उत्तर: हेलो डियर आजकल गर्मी अभी बहुत चल रही है और अक्सर बच्चों के दाने निकल आते हैं गर्मियों की वजह से अपने बच्चे को दिन में दो बार नहलाया कीजिए हो सके तो उसे ठंडे वातावरण में रखी है इसके अलावा नहलाने के बाद बच्चे को पाउडर लगाइए आप हिमालय का पाउडर भी लगा सकती हैं , बच्चे की मालिश वगैरह बिल्कुल मत कीजिए क्योंकि तेल से भी बहुत ज्यादा गर्मी होती है और घमोरियां वगैरह निकलती है इसके अलावा बच्चे को पानी खूब पिलाती रही है हल्के कॉटन के कपड़े पहन आईएस सिंथेटिक कपड़े बिल्कुल भी मत पेह्नैए.
उत्तर: अर्ली प्रेगनेंसी में स्पॉटिंग होना बहुत ही नॉर्मल है सभी महिलाओं को अली प्रेगनेंसी में स्पॉटिंग की प्रॉब्लम होती है आप चिंता ना करें ज्यादा ब्लड जा रहा है या आपको बहुत ज्यादा पेन हो रहा है तुरंत डॉक्टर के पास जाएं यदि आपको लगातार 2 से 3 दिन तक स्पॉटिंग दिखी रही है तो आप डॉक्टर के पास जाए और अच्छे से चेकअप करवाएं इसमें कोई भी खतरे की बात नहीं है आपकी बच्ची को कुछ भी नहीं हुआ है चिंता ना करें