समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meri baby ko bhut cold he thik nhi ho rha he me kya kru
उत्तर: हेलो डियर ,,,,,aapki baby 9th,month,ki hai..मौसम में परिवर्तन होने के कारण बेबी को बार-बार पर सर्दी ,खासी होना एक नार्मल सी बात है घरेलू उपाय kre...
अजवाइन की पोटली बनाकर उसे बेबी के छाती ,पीट ,पैर और हाथ के तलवों को धीरे-धीरे मसाज कीजिए |
अगर baby ka nose जाम है तोआप बेबी के नाक में नोजल ड्रॉप डाल सकते हैं नोजल ड्रॉपDr. द्वारा recommended Ho...
लहसुन को गर्म सरसों तेल में डालकर गर्म कर ले ,इसी तेल से बेबी की हल्की हल्की मालिश कीजिए |
अदरक का रस व तुलसी का रस मिलाकर बेबी को दें |
तुलसी का पानी ,अदरक का पानी ,दिन में 2 बार 2 छोटी चम्मच बेबी को दे सकती हैं |
मौसम के अनुसार बेबी को ढक कर या कपड़े पहना कर रखें सीधे पंखे के नीचे ना सुलाएं|
सेंधा नमक को सरसों तेल में मिलाकर बेबी की मालिश कर सकते हैं |
सरसों तेल या नारियल तेल में तुलसी की पत्तियों को पीसकर milyeऔर इस से बेबी की malis kre..|
सोते समय बेबी का सर ऊंचा रखें इसे बेबी को सांस लेने में आसानी होगी |
बेबी को भाप दिलाने के लिए कमरे या बाथरूम में गर्म पानी डालकर पूरे कमरे मे स्टीम भर ले और इसी कमरे में बेबी को 10 से 15 मिनट बैठाकर रखें बेबी के कफ एंड कोल्ड में राहत मिलेगी|
बेबी को चिकन सूप या मिक्स वेजिटेबल सूप दें इसे बेबी की सर्दी में कमी होगी|
सवाल: meri beti ko bhut jyada khansi ho rhi he syrup dene pr bhi relife nhi ho rha he kta kru??
उत्तर: हेलो डियर आप परेशान ना हो छोटे बच्चों को अक्सर खांसी जुखाम सर्दी की प्रॉब्लम हो जाती है मैं आपको बेबी की खांसी सर्दी के कुछ घरेलू उपाय बताती हूं
जिसकी मदद से बेबी की सर्दी खांसी में राहत मिलेगी
5 या 10 लहसुन को सरसों के तेल का तड़का अजवाइन का बीज के सन्त तड़का दें ऑर ठण्डा करकें रख लें फ़िर बेबी के सर छाती गले में मलीस करें भाप दें बेबी को अजवाइन को थोड़ा शा भून कर उसे पोटली बना कर रखें फ़िर उसको बेबी के नाक के पास सुनघऐ सर्दी या परेसानी ज्यदा होने की स्थिति में डॉक्टर से
बेबी को सुलाने के टाइम पतला सा तकिया सर पर रख कर सुनाएं इससे बेबी का सर पर उठा रहेगा तो उसको सांस लेने में प्रॉब्लम नहीं होगी और बेबी अच्छे से सो पाएगी
सवाल: meri baby rat ko सोते smye bhut roti he me bhi bhut pareshan ho jati hu use sulate wkth wo thik se नीद nhi l3 pati he
उत्तर: आपका बच्चा रात में yरोता है इसके कई कारण हो सकते हैं
हो सकता है उसे कोई तकलीफ हो पेट में
ऐसा भी होता है कि बच्चे को सुसु आती है उस टाइम भी वह बच्चा रोता है
आपके बच्चे के पेट में गैस बनती हो जिस वजह से बच्चा रोता है
मैं आपको कुछ घरेलू उपचार बताना चाहती हूं
जिसमें बच्चा रोता है उस समय आप उसके नाभि में हल्का गुनगुना पानी में हींग मिलाकर लगा सकते हैं उसके पेट को तुरंत आराम मिलेगा
बच्चा जिस समय रोता है उसको सुसु करा सकते हैं इस समय बच्चा थोड़ी देर से करता है पर उसमें भी उसे आराम मिलता है
रात में सोने से पहले बच्चे की मालिश जरूर किया करें जिस से बच्चे को आराम मिलेगा
फिर भी आप एक बार डॉक्टर से मिलकर जरूर एडवाइज लें