समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 14 महीना की है वह रोज दिन में एक बार उल्टी kr देती है to क्या करूं
उत्तर: बच्चों में कम से कम 2 से लेकर 3 साल तक आप समझ सकती हैं कि उल्टी वाली प्रॉब्लम होती है यह बहुत ज्यादा कुछ दिक्कत की बात नहीं है लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि बच्चा उल्टी कब करता है अगर खाना खाने के तुरंत बात करता है तो हो सकता है बच्चे को कोई इंफेक्शन हो गया हो और अगर रात में करता है आप रात में बच्चे को सोने से 2 घंटा पहले खाना खिलाए क्योंकि हो सकता है बच्चे को खाना पच नहीं रहा है ठीक से उसको एसिडिटी बन रही है जिसकी वजह से उसका खाना रिफ्लक्स होकर उल्टी के रूप में बाहर आ रहा है
सवाल: meri baby abhi 2 mahine ki hai..aur dudh pite pite vo ek dum se ulti kar deti hai....au
उत्तर: Hello...dear मां अपने बच्चे को गोद में लेकर ज्यादातर समय दूध पिलाती है..फिर उन्हें गोद में ही लिटाती है..अगर इस दौरान बच्चे को उल्टी हो जाती है तो मतलब है कि बच्चे कि छाती हल्की हो गई है इसका मतलब है कि बच्चे का पाचन तंत्र अच्छा है..इससे बच्चे को नींद भी अच्छी आती है..एक साथ ज्यादा दूध पी लेने के कारण भी बेबी रोने से उल्टी हो जाती है इसलिए बेबी को कम कम पिलाएं और बार बार पिलाएं or हर फीd के बाद बेबी को डकार जरूर lagvaye...ok
सवाल: meri beti abhi 22 din की hai vo jab bhi dudh piti hai turant ulti kar deti hai isse koi problem to nahi
उत्तर: हेलो डियर आपका बेबी 22 दिन की है or chote baby थोड़ा बहुत मिल्क सभी बेबी उलटते हैं इसमे कोई टेंशन की बात नही है। बेबी मिल्क के साथ साथ थोड़ी एयर भी अन्दर ले जाते हैं जो गैस बन जाती है और वो बेबी उलट देते हैं। और ये उनकी हेल्थ के लिये अच्छा भी होता है। बेबी को फ़ीड कराने के बाद डकार जरुर दिलाएं।