सवाल:मेरा बेटा फाइव मंथ का ः क्या मैं उसे लेकर मूवी देखने जा सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर आपका बेबी सिर्फ 5 महीने का है इसीलिए आप उसे मूवी लेकर मत जाइए क्योंकि मूवी देखते वक्त आवाज बहुत ज्यादा होता है इससे बेबी को परेशानी हो सकती है और लगातार तीन घंटे यदि बेबी को मूवी देखने ले जाया जाए तो वह दूध कैसे पिएगा उसे भूख लग सकती है वह रो सकता है इसलिए आपको तय करना है कि आपको बेबी को मूवी ले जाना है या नहीं अपना और बेबी का ख्याल रखना
सवाल:मेरा बेटा फाइव मंथ का ः क्या मैं उसे लेकर मूवी देखने जा सकती हूँ
उत्तर: हाय डियर यदि आपका बच्चा काफी शोर-शराबा वाली जगह पर सेटल्ड हो सकता है तो आप उसको ले जा सकते हैं इतनी छोटे बच्चे लाउड म्यूजिक से रोने लगते हैं इस चीज का भी आप ध्यान रखें यदि आप जाना चाहते हैं तो आप जा सकते हैं ! हो सके तो बच्चे के साथ हमेशा नाइट सो जाएं ताकि बच्चा सोता रहे और आप मूवी देख ले आराम से
सवाल:मेरा बेटा फाइव मंथ का ः क्या मैं उसे लेकर मूवी देखने जा सकती हूँ
उत्तर: डियर आप बेबी को मूवी के लिए लेके ना जाए क्योंकि बेबी बहुत छोटा है बेबी को बार बार फीड भी करना होता है और मूवी मैं लंबे टाइम तक बेबी ुनस्य फील करता है फिर भी अगर आपको लगे तो आप चली जाए