Answer: आठ महीने के बच्चो को दूध से बने उद्पाद (dairy products) जैसे की पनीर, दही, माखन इत्यादि दिया जा सकता है। हालाँकि कुछ विशेषज्ञों की राय में माँ-बाप को दूध से बने उद्पाद तबतक नहीं देने चाहिए जब तक की ९ महीने के बच्चे ना ही जायेसुनने में अटपटा लगेगा लेकिन आप अपने बच्चे के आहार में शुद्ध देशी घी और माखन दे सकती हैं - लेकिन दूध नहीं दे सकती हैं। शुद्ध देशी घी और माखन के इस्तेमाल से आप baby food का स्वाद और जायका दोनों बढ़ा सकते हैं।
फल – केला, सेब, नाशपाती, आम, आड़ू, आलूबुखारा, खजुर, एवोकैडो, और पपीता। कोई खट्टे फल नहीं।
सब्जियां – शकरकंद, गाजर, हरे बींस, चुकंदर, कद्दू, मटर, तुरई,पालक, राजमा।अनाज, साबुत अनाज – चावल, रागी, सूजी या रवा, जौ, साबूदाना, बाजरा, ज्वार, गेंहू और जई।दाल – मूंग दाल, साबुत मूंग दाल
।
Answer: फल – केला, सेब, नाशपाती, आम, आड़ू, आलूबुखारा, खजुर, एवोकैडो, और पपीता। कोई खट्टे फल नहीं।
सब्जियां – शकरकंद, गाजर, हरे बींस, चुकंदर, कद्दू, मटर, तुरई, पालक, राजमा।अनाज, साबुत अनाज – चावल, रागी, सूजी या रवा, जौ, साबूदाना, बाजरा, ज्वार, गेंहू और जई।
दाल – मूंग दाल, साबुत मूंग दालअगर आप बच्चे को puree दे रहे हैं तो puree देना बंद कर दें और इसके बदले मसला हुआ आहार देना प्रारम्भ कर दें। जैसे की उबले मसले हुआ आलू। बच्चा को दिया जाने वाला आहार पूरी तरह पका हुआ और नरम होना चाहिए।
Answer: ६monthका फ़ूड chart
Milk per day७-८पम:७५०-८५०मल
नास्ते में-
८-८।३०ाम=पॉर्रिज (rice,gehu,रागी)
इड्ली विथ मिल्क और चटनी पौडर
khir(सुजि, रवा एप्पल)
Lunch
Time१२-१पम
Khichdi
Sabjiyo ka soup
Ghee rice
Curd
शाम को नास्ते me
Time४।३०-५पम
फल या फिर फलो का प्यूरी
पारिज राइस और गेहु
रात में खाने me
Time७-७।३०पम
रात में खाना हल्का होना चाहिए
जीसे इडली
मिलक राइस
दाल वाटर rice
milk rice
de sakte hain
Answer: Hi!
8 महीने के बच्चे को आप ठोस आहार में निम्न चीजें दे सकती हैं
ताजी सब्जियों को बॉईल करके उसको अच्छे से मसल कर आप बच्चे को खिला सकती हैं उसमें थोड़ी सी काली मिर्च और हल्का सा नमक डालकर उसका टेस्ट अच्छा बना सकते हैं।
दाल और चावल की पतली खिचड़ी , curd rice ,बनाकर आप बच्चे को खिला सकते हैं।
दूध और केले को अच्छे से मसल कर बच्चे को खिलाइए।
सेब को उबालकर या कद्दूकस कर बच्चे को खिला सकती हैं
Answer: बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होगा उसे आप वैसे-वैसे आहार बढ़ा के खिला सकेंगे। कभी भी बच्चे को जबरदस्ती आहार न खिलाएं। 8 महीने के baby को ठोस आहार के साथ-साथ स्तनपान करना जारी रखें। अगर आप बच्चे को formula-milk दे रहें हैं तो देना जारी रखें। सूजी हलवा मूंग दाल की खिचड़ी रागी हलवा पांच दालों की खिचड़ी दलीय सब्जियों की खिचड़ी सेवइयां सूजी उपमा गाजर का हलवा सब्जियों का pureeआदी दें।
Answer: ye jawab aapko diya ja chuka hai.
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेबी 6 की hone वाली h उसको khane m क्या क्या देना h किस फ़ूड से स्टार्टिंग करनी चाहिए और कितनी क्वांटिटी में देना h
उत्तर: जैसा कि आपने बताया कि आपका बेबी 6 महीने का हो गया है तो आप उसे दाल के पानी से शुरुआत कर सकती है उसके बाद आप उसे चावल का पानी दे धीरे-धीरे करके आप उसे फलों और सब्जियों की प्यूरी बना कर खिलाना शुरू करें जिससे आपके बेबी की ग्रोथ भी सही ढंग से होगी और उसका पेट भी भर जाएगा इसके साथ ही आप हर 2 घंटे के बाद अपना दूध पिलाती रहें।
सवाल: मेरी बेबी 6 मंथ की hone वाली h मुझे डाइट चार्ट btaye प्लीज कब क्या देना चाहिए प्लीज btaye
उत्तर: बेबी अभी 6 महीने के होने वाली है तो आपको उसे दाल का पानी पिलाना चाहिए उबले हुए आलू खिलाने चाहिए रागी की खीर खिलाने चाहिए सूजी की खीर खिलानी चाहिए राइस मसल कर खिलाना चाहिए शुरुआती दिनों में और 2 या 3 घंटे बाद थोड़ी थोड़ी मात्रा में खाना खिलाना चाहिए बेबी अच्छे से खाना खाने लगे तो आप मात्रा बढ़ा सकती हैं
सवाल: मेरी बेटी 8 मंथ की हो गयी h उसको सॉलिड फ़ूड में क्या देना चाहिए और कितनी br
उत्तर: आपकी बच्ची 8 महीने की है तो दिन भर में 4 बार सॉलि़ड फूड जरूर दीजिए जैसे सूजी की खीर दलिया पतली खिचड़ी आदि दे सकती है वेजिटेबल पूरी बना कर दे सकती हैं और ऊंट की पूरी बना कर दे सकती हैं इसके अलावा शकरकंदी को उबाल के मैच करके खिला सकती है बनाना मैं करके दे सकती है