समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera baby green potty krta h ... kuchh din se ... vo formula dhudh pita h .... kya ye normal h
उत्तर: डियर ..आप के बेबी के potty का कलर agar hara है . अभी आप का बेबी सिर्फ़ आप का ही दूध pita है .. to आप jaissa खाना खायेगी .. उसी के कारण बेबी के potty का कलर चेंज होगा ...और अगर बेबी फॉर्मूला milk या ऊपर का दूध पीता है तो भी बेबी को अगर सूट नहीं होगा तो बेबी को ग्रीन पॉटी होने लगेगी और अगर आप बेबी को गाय का दूध दे रही है तो बिल्कुल बंद कर दें. आप fourmula मिल्क चेंज कर के भी देखें . अगर आप बेबी को बॉटल से फीड करवाती है . तों भी बेबी को इनफ़ेसीिओन के कारण ग्रीन पोटी हो सकती है . ओके
सवाल: meri beti 19days ki h or 2days se raat me dudh piti h to ulti kar deti h kya karu
उत्तर: इसका कारन रिफ्लक्स या गैस हो सकता है. छोटे बच्चो में गैस की प्रॉब्लम आम बात है. उसके लिए आप उसे हर बार दूध पिलाने के बाद अच्छे से डकार लगाए. उसे अपने कंधे पे रखकर उसकी पीठ को हलके से थोड़ी देर क लिए थपथपाये. उसे बेड पर लेटकर उसके पैरो को साइकिलिंग जैसे एक्सरसाइज करवाए. और ऐसा करने क तुरंत बाद उसके पैर पेट की और ले जाकर हलके से दबाये. ऐसा करने पर उसे गैस से रहत मिलेगी और उसे अच्छा महसूस होगा.
सवाल: ही ....मेरा बेबी रात से उल्टी और पानी जैसी पॉटी कर रही ही प्लीज कोई उपाय बताएं
उत्तर: हेलो डियर , आपकी बेबी अभी 5 महीने की है और अगर आपका बेबी कल रात से उल्टी और पानी जैसे पॉटी कर रहा है तो आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए डियर . ख्याल रखें