समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी डिलिवरी 28 november को हुई है अभी तक मेरा बेबी मेरा दूध नही पी पा रहा है और दूध भी बहुत कम आ रहा है क्या करूँ . मेरी नॉर्मल डिलिवरी हुई थी
उत्तर: उसे बेठ के कॉशस करे दूध पिलाने की ऑर आप जीरे को तवे पी.आर. हल्क शा गर्म कड़े ऑर पिस के पाउडर बना ले ऑर दूध के शत खा ले
सवाल: meri 13 march ko नॉर्मल डिलिवरी हुई h मुझे नीचे टाँकें आएं h नॉर्मल डिलिवरी के बाद कितने दिनों तक ब्लीडिंग hote h
उत्तर: हेलो डियर करीब करीब 40 डेज तक ब्लीडिंग होती है उसके बाद भी बहुत बार ब्लीडिंग ऑन एंड ऑफ चलती रहती है
सवाल: मेरा बेबी 20/10 को c -secation से हुवा हे पर अभी तक मिल्क नही आ रहा क्या करे
उत्तर: हेलो डिलेवरी के बाद कुछ दिनों में दूध आना सरु होता है अच्छे से 6 महीने का बेबी के लिए मां का दूध बहुत जरूरी होता है मां का दूध देने के लिए अमृत के समान होता है
फिर भी यदि आपका दूध काम आ रहा है और बेबी का पेट नहीं भरा तो आप बेबी को फॉर्मूला मिल्क piला सकती हैं
मैं आपको दूध बढ़ाने के कुछ घरेलू उपाय बताती हूं
चावल ऑर थोड़ा शा सफ़ेद ज़ीरा दूध में डालकर खीर बनाए ऑर इसे रोज खाए ऐसा करने से दूध बढ़ेगा एक ग्लास दूध में सतवर का एक चमच चुरन मिला कर पीएं
शाम के टाइम पेट भर दूध ऑर डलिया खाए इस्से दूध में कमी नही होती
पपीता रोज खाए इसको रेग्युलर खाने से दूध अच्छा आता है