समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hii mem mera pregnency 2nd month chal raha he aur mere pet left side nichle hisse me dard ho raha he koi problem to nahi hogi
उत्तर: हेलो डियर , अगर आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है और दर्द हल्का हल्का है तो ऐसा होना नॉर्मल है
लेकिन आपको कभी ऐसा लगे कि आपका पेट दर्द बढ़ रहा है तो आप देर ना करें और डॉक्टर से मिले
प्रेगनेंसी में ज्यादा वजन उठाने वाला काम या कोई ऐसा काम जिसमें आपको थकावट ज्यादा लग गई तब पेट में दर्द बढ़ सकता है
इसलिए आप ज्यादा भारी काम या ज्यादा झुकने वाले काम ना करें
सोने की पोजिशन भी ऐसे रखें जिससे आपको पीठ और पेट में दर्द कम हो जैसे कि आप left सोए ,पीठ के बल सोने से आपकी यह तकलीफ बढ़ सकती है
कोशिश करें कि ज्यादा देर खड़ी भी ना रहे एक ही पोजीशन में ना बैठे , अपनी पोजीशन बदलते रहे साथ ही अगर आप हील वाली चप्पल या सैंडल पहनती हैं तो अवॉयड करें
जब भी आप सो कर उठे तो एकदम से ना उठे हैं पहले करवट ले फिर उठे हैं.
अपना ध्यान रखें अपने खाने-पीने का ध्यान रखें.
सवाल: mere पेट me left साइड me dard हो raha हा koi problem to nahi hogi
उत्तर: हेलो डियर
हल्का फुल्का पेट दर्द तो आपकौ पूरी प्रेग्नंसी मे ही होगा ।जैसे-जैसे प्रेग्नन्सी बढ़ती है बेबी का वजन भी बढने लगता है और baby की ग्रोव्थ के बढ़ने के साथ-साथ उतरुस में मांसपेशियों में खिंचाव पैदा होने लगता है जिसकी वजह से पेट दर्द जैसी प्रॉब्लम होने लगती है ।कभी कभी पेट दर्द गैस या कब्ज की वजह से भी होता है।
पेट दर्द को दूर करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती हैं- आप लगातार एक ही स्थिति में खड़ी ना रहे ,ना ज्यादा देर तक कहीं पर बैठे ।संतुलित और पौष्टिक भोजन ही करें ।
ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिए ।
तनाव मुक्त रहें ।
जमीन पर पैरों को मोड़ कर ना बैठे ।
एक ही स्थिति में ज्यादा देर तक ना सोए।
और अगर आपको ज्यादा पेट दर्द हो रहा है तो आप तुरंत ही अपने डॉक्टर से मिलें ।
सवाल: left side me bahut pain hai aur baby ka movement bhi nahi hua 24 hours se. koi problem to nahi?
उत्तर: 500 mg calicium subeh aur sham 2 dosage me lena chahiye