समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे पेट के ऊपर में कब कब दरद होता ह
उत्तर: हेलो डियर जैसे-जैसे प्रेगनेंसी बढ़ती है वैसे-वैसे किसी किसी को लेफ्ट साइड तो किसी को राइट साइड थोड़ा मीठा मीठा दर्द महसूस होने लगता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चे का निरंतर अंदर वेट बढ़ रहा है जिसकी वजह से पेट पर और कमर पर भार पड़ता है और इसी वजह से दर्द होता है आपको जिस साइड में दर्द है उस साइड में ना सोकर जिस साइड में दर्द नहीं हो रहा है उस साइड पर सोए बहुत देर तक कभी भी खड़े नहीं रहे बहुत देर तक बैठे नहीं रहे पैरों को कभी लटका पर नहीं बैठना चाहिए थोड़ा बहुत दर्द रहना प्रेगनेंसी में बिल्कुल नॉर्मल है क्योंकि अंदर यूट्रस फैल रहा होता है जिसकी वजह से हम को यह दर्द होता है पर यदि दर्द बढ़ने लगे या कोई और प्रॉब्लम होने लगे तो डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें
सवाल: मेरे पेट एम दर्द होता ह पूरे पेट एम ku होता ह बताएं प्लीज
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के दौरान पेट में दर्द होना नॉर्मल होता है । प्रेग्नेन्सी में होने वाले हार्मोनल परिवर्तन की वजह से ऐसा होता है ।आप परेशान ना हो।कभी कभी पेट दर्द गैस और कब्ज की वाजह से भी होने लगता है इसलिए आप सन्तुलित और पौष्टिक फ़ूड खाइए ज़्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीजीए ।तनाव मुक्त रहिए।कोई भी भारी समान ना उठाये ।ज्यादा देर तक एक ही जगह पर खडे ना रहे और ना ही बैठे।रात मे एक ही करवट लेकर ना सोए।अगर ज्यादा तेज पेट मे दर्द होता है तो डॉक्टर से सलाह लीजिए।
सवाल: madam mere लेफ्ट side pet में दरद kyu hota he
उत्तर: हेलो चिंता ना करें प्रेगनेंसी में पेट में दर्द होना गैस की वजह से भी हो सकता है इसके लिए मैं आपको कुछ टिप्स दे रही हूं आप उन्हें फॉलो करें:
# आप कम समय के अंदर छोटी-छोटी मिल्स लेने की कोशिश करें.
#खट्टी चीजें ना खाएं.
#मसालेदार और तला हुआ खाना कुछ दिन तक अवॉइड करें.
#चाय का सेवन ज्यादा ना करें.
# खूब पानी और नारियल पानी पिएं..
# सोने से पहले ठंडा दूध पिए.
मुझे आशा है कि मेरी टिप्स आपको हेल्प करेंगे अपना ध्यान रखें