समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेबी को बहुत जुकाम हो गया h क्या करूँ की वो जल्दी ठीक हो जाए
उत्तर: अगर app दूध पिलरहि h बेबी को to app rat में खाना khane के bad अज्वाइन खले Adhi चम्मच बेबी को जुखाम km होगा मैंने ऐसा किया h mere बेबी को काफी आराम रहता h सिस्टर
सवाल: मेरी बेटी को बहुत तेज जुकाम h और आँखो से पानी भी ata h जुकाम की बजह से ऐसा क्या दूं जुकाम ठीक हो जाए
उत्तर: हाय डियर रेडी आपके बच्चे को जुखाम हो गया है तो सबसे पहले आप मां का दूध बच्चे के लिए बहुत अच्छा होता है जितना हो सके आपको अपना दूध भी पिलाएंगे तो वह एक एंटीबायोटिक का काम करता है और मां का दूध बच्चे को बीमारियों से लड़ने में भी सहायक होता है आप कुछ घरेलू नुक्से कर सकते हैं जिससे आपके बच्चे का जुखाम ठीक हो जाए आप 2-4 लहसुन की कलियां ले और कुछ अजवाइन ले उसको तवे पर भूले और फिर उसको ठंडा करके एक पोटली में बंद कर दे कॉटन के कपड़े में पोटली बना ले और वह पोटली आपके बच्चे के सिर के pasरख दे उसकी खुशबू से ही बच्चे की नाक से जुकाम कम होने लगेगा और इन दोनों की खुशबू से बच्चे की बंद नाक भी खुल जाएगी और आप थोड़ा सा सरसों का तेल ले और उसमें थोड़ी सी लहसुन की कलियां डालकर उसको अच्छी तरह पका लें और जब यह अच्छी तरह पक जाएगा उसके बाद यह ठंडा होने के बाद बच्चे बच्चे के हाथ पैर और छाती पर मलने से बच्चे को बहुत आराम मिलेगा और सर्दी और जुकाम दोनों में ही फायदा करता है और आप यदि बच्चे को सुलाते हैं तो उसको बिल्कुल सीधा सुनाए और उसके सर के नीचे तकिया जरूर लगाएं इससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ नहीं होती है वह आराम से सो पाता है !
सवाल: मेरे बेबी को जुखाम खांसी हो गया ह क्या करूं
उत्तर: हेलो डिअर
बेबी जब तक ६ मंथ का नही होता है तब तक ओरल कुछ भी नी दे सकते है इसलिए कफ से बेबी को रिलीफ दिलाने के लिए ये कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करे और बेबी को रिलीफ नही मिलता है तो डॉक्टर के पास ले जाए।
सबसे पहले बेबी को ज्यादा से ज्यादा ब्रेस्ट फीड करे। जिससे वो हाइड्रेट रहे।
बेबी के चेस्ट पर लुकवर्म घी मलिए और चेस्ट कवर कर दीजिए
बेबी को अज्वाइन पोटली सेंक दीजिये।
बेबी को ज्यादा से ज्यादा रेस्ट दे।
आप बेबी को स्टीम भी दिला सकती हैं ।