समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बेबी को कोल्ड हो गया बहुत ज्यादा क्या करूँ
उत्तर: हेलो डियर आपने कहा कि आपका बच्चा 2 महीने का है बस सर्दी हो गई है तो इसके लिए आप सरसों के तेल में तीन से चार कली लहसुन की डाल कर और उसमें थोड़ा-सा अजवाइन डालकर उबाल लीजिए और गुनगुने तेल से बच्चे के सीने पर और पैर के तलवों पर मालिश कीजिए इससे उसको सर्दी जुखाम में जल्दी आराम मिल जाएगा इसके अलावा आप थोड़ा सा कपूर का पाउडर और थोड़ा-सा सेंधा नमक नारियल के तेल में मिलाकर बच्चे के सीने पर और पैर के तलवों पर मलें इससे भी उसको सर्दी जुखाम में जल्दी आराम होगा
सवाल: mere baby ko cold ho gya hai kya kru
उत्तर: हेलो
आपकी बच्चे को कफ है तो आप बच्चे को nebulize करवायें कफ में बच्चे को राहत मिलेगी बच्चों का इम्यून सिस्टम वीक होता है जिसके कारण बच्चे को कफ ऐन्ड कोल्ड हो जता है ऐसे में बच्चे को गरम रखें कपड़े ऐसे pahnaye की गर्माहट bani रहें बच्ची को बार बार फीडिंग करवायें ताकि बच्चे को पानी की कमी ना हो और पूरे न्यूट्रिशन मिल सकें आप उसे घी और कपूर का मिश्रण लगा सकते है। पहले घी ले और उसे हल्का गर्म करें, फिर उसमे कपूर के कुछ टुकड़े डाल दें और पिघलने दें। ठंडा हो जाने के बाद इसे आप उसकी छाती, पीठ और तलवे पर लगाएं। उसे आराम मिलेगा। बच्ची को ज़्यादा से ज़्यादा आराम करवायें बच्चे जितना आराम करते है उतने जल्दी रिकवर होते है आप अजवाइन को भून कर उसकी पोटली बना ले और बेबी के नाक के पास सुघाये lरूम को भी गरम रखने का प्रयास करे lसोते टाइम सर हल्का उंचा कर के सुलाये,बच्चे को आराम मिलेगाl बच्चे को आराम करवायें बच्चा जीतन आराम करेगा उतनी जल्दी ठीक होगा lखाने में गरम चीज़ों का यूज़ करे l सरसों के तेल में लहसुन और हींग गरम कर लेऔर हलके हाथों से बच्ची के चेस्ट back और पैरो के तलवो में मालिश करे lबच्चों के लिए सुरक्षित वेपर रब का इस्तेमाल करें। वेपर रब से बच्चे की नाक, छाती, गला और कमर पर मालिश करें। इससे बच्चों को सुकून भी ठंडक का अहसास होता है और उन्हें सांस लेने में आसानी होती है।बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिये अपना और बच्चे का हाथ साफ रखे। बच्चे को कुछ खिलाने से पहले हैण्ड वाश करेlबच्चों के सर्दी-खांसी में अजवाइन का काढ़ा पिलायें।सर्दी-खांसी के दौरान सूप बहुत आरामदायक भोजन होता है। आप सब्जियों का गर्म सूप ,चिकन सूप दे सकती हैं। ये सूप बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं बच्चे के खाने में हल्दी हीङ्ग का प्रयोग करे बेबी को कुछ दिन फ्रूट्स चॉकलेट ठण्डी चीज़ें घी देना अवोइड करे ये कफ को badhate है बच्चे को कुछ देर सँवरे 7 से 10 बजे की धूप में ज़रूर ले जायें ताकि बच्चे को सूर्य के प्रकाश से विटामिन डी मिलें विटामिन डी बच्चे के सर्दी को कम करने और ग्रोथ में हेल्प फूल हैlडायपर समय पर बदले प्रोबेल्म ज़्यादा हो तो डोक्टर से सलाह ले .
सवाल: mere baby ko cold ho gya hai kya kru
उत्तर: हेलो डियर ,,,,,मौसम में परिवर्तन होने के कारण बेबी को बार-बार पर सर्दी ,खासी होना एक नार्मल सी बात है घरेलू उपाय kre...
1)अजवाइन की पोटली बनाकर उसे बेबी के छाती ,पीट ,पैर और हाथ के तलवों को धीरे-धीरे मसाज कीजिए |
2) अगर baby ka nose जाम है तोआप बेबी के नाक में नोजल ड्रॉप डाल सकते हैं नोजल ड्रॉपDr. द्वारा recommended Ho...
3) लहसुन को गर्म सरसों तेल में डालकर गर्म कर ले ,इसी तेल से बेबी की हल्की हल्की मालिश कीजिए |
4) अदरक का रस व तुलसी का रस मिलाकर बेबी को दें |
तुलसी का पानी ,अदरक का पानी ,दिन में 2 बार 2 छोटी चम्मच बेबी को दे सकती हैं |
5)मौसम के अनुसार बेबी को ढक कर या कपड़े पहना कर रखें सीधे पंखे के नीचे ना सुलाएं|
6)सेंधा नमक को सरसों तेल में मिलाकर बेबी की मालिश कर सकते हैं |
7)सरसों तेल या नारियल तेल में तुलसी की पत्तियों को पीसकर milyeऔर इस से बेबी की malis kre..|
8)सोते समय बेबी का सर ऊंचा रखें इसे बेबी को सांस लेने में आसानी होगी |
9)बेबी को भाप दिलाने के लिए कमरे या बाथरूम में गर्म पानी डालकर पूरे कमरे मे स्टीम भर ले और इसी कमरे में बेबी को 10 से 15 मिनट बैठाकर रखें बेबी के कफ एंड कोल्ड में राहत मिलेगी|
10)बेबी को चिकन सूप या मिक्स वेजिटेबल सूप दें इसे बेबी की सर्दी में कमी होगी|