समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mujhe thyroid hai main kya upay Kare Jis se bache par koi Prabhav na Pade
उत्तर: कई बार दवाओं (मेडिसिन) के साइड एफेक्ट से भी ये बीमारी हो जाती है।भोजन में आयोडीन कम या जादा प्रयोग करने से भी थाइरोइड की समस्या हो जाती है।परिवार में अगर किसी को थाइरोइड हो तो दूसरे सदस्यों को भी थाइरोइड होने की संभावना बढ़ जाती है।प्रेगनेंसी के समय शरीर में हारमोन में बदलाव आते है, गर्भवती महिला को थाइरोइड होने की संभावना अधिक होती है।
प्रोटीन पाउडर, सप्लीमेंट्स या कैप्सूल के रूप में सोया के प्रोडक्ट्स के अधिक सेवन से थायराइड होने की संभावना बढ़ती है।प्रदूषण का बुरा असर हमारी हेल्थ पर पड़ता है जिस वजह से साँस के रोग हो जाते है। प्रदूषण से हवा में मौजूद जहरीले कण थाइरोइड ग्रंथि को भी नुकसान करते है।
थायराइड का इलाज के घरेलू उपाय
डिअर ,
डिअर हांजी खाइये पर लिमिट में दूध: थायराइड कण्ट्रोल करने के लिए आप रोजाना दूध में हल्दी को पका कर पिए। अगर हल्दी वाला दूध न पिया जाये तो हल्दी को भून कर इसका सेवन करे।
2. लौकी का जूस: रोजाना सुबह खली पेट लौकी का जूस पिने से भी थाइरोइड खत्म करने में मदद मिलती है। जूस पिने के आधे घंटे तक कुछ खाये पिए नहीं।
3. तुलसी और एलोवेरा: दो चम्मच तुलसी के रास में आधा चम्मच एलोवेरा जूस मिला कर सेवन करना भी इस बीमारी से छुटकारा पाने का उत्तम उपाय है।
4. लाल प्याज: प्याज को बीच से काट कर दो टुकड़े कर ले और रात को सोने से पहले थायराइड ग्रंथि के आस पास मसाज करे। इसके बाद गर्दन से प्याज का रस को धोये नहीं।
5. हरा धनिया: थायराइड का घरेलू ट्रीटमेंट करने के लिए हरा धनिया पीस कर चटनी बनाये और एक गिलास पानी में एक 1 चम्मच चटनी घोल कर पिए। इस उपाय को जब भी करे ताजी चटनी बना कर ही सेवन करे। ऐसा धनिया ले जिसकी सुगंध अच्छी हो। इस देसी नुस्खे को नियमित रूप और सही तरीके से करने पर थायराइड कंट्रोल में रहेगा।
6. काली मिर्च: काली मिर्च थायराइड का उपचार में काफी फयदेमंद है। किसी भी तरीके से ले आप काली मिर्च का सेवन करे आप को फायदा करेगी।
सवाल: Mere bete ke gale me chilke pade he to kay khila sakti hu e
उत्तर: यदि बच्चे के गले में परेशानी है तो आप उसे लिक्विड वाला चीज खिलाए जो स्पाइसी ना हो।
ऐसे में आप बच्चे को सादा खिचड़ी खिला सकते हैं जो ज्यादा गर्म ना हो गर्म होने से बचे को परेशानी हो सकती है।
इस समय बच्चे को आप दूध पिला सकती हैं एक गिलास दूध सुबह और शाम बच्चे के लिए काफी होता है।
अगर बच्चे के गले में प्रॉब्लम है तो आप उसे खट्टी चीज ना दे किसी बच्चे को दर्द महसूस होगा।
जब तक बच्चे के गले की परेशानी ठीक नहीं हो जाती तब तक आप बच्चे को सादा खिचड़ी खिलाएं और अगर बहुत ज्यादा परेशानी हो रही होगी तो आप ऐसे में डॉक्टर को दिखा सकते हैं क्योंकि अगर बच्चा खाना नहीं खा पाएगा तो बच्चे का वजन कम होने से बच्चा कमजोर भी हो सकता है इसलिए आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं|
सवाल: मेरे पूरे शरीरपे खुजली हो रही है कोई उपाय बताओ
उत्तर: प्रेगनेंसी होर्मोनेस की वजह से और ड्राई स्किन की वजह से ऐसा हो सकता है. आप गुनगुने पानी से नहाने के बाद अच्छा मॉइस्चरीज़र या नारियल तेल लगाए. आपको राहत होगी. आप पानी में थोड़ा बेबी आयल डालकर भी नाहा सकते हो. सिर्फ २- ४ बून्द. तो बॉडी मॉइस्चराईस रहेगा और खुजली कम होगी. हमेशा साफ़ कपडे ही पहने. हो सके तो दिन में दो बार नाहा कर कपडे बदल दे.
Thank u