समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mere bacha bhut dudh nikal rha h plz btao m kya kru jisse na nikale
उत्तर: हैलो डियर---आप परेशान न हो ये नारमल है दूध पिने के बाद बच्चा उलटी कर देता है| बच्चे को दूध पिलाने के बाद डकार अवश्य दिलाना चाहिए| एख बार में जादा दूध न पीलाकर थोडे़ थोडे़ देर के अंतराल में स्तनपान करायें।दूध पीते वक्त बच्चे के पेट में हवा चली जाती है| इस कारण बच्चे को गैस की परेशानी होती है| बच्चे को डकार दिलाने से उलटी और हिचकी की परेशानी नहीं होती है दूध पिते समय पेट में गया गैंस तकलीफदेह हो सकती है। इससे बच्चे के पेट में दर्द भी हो सकता है।
दूध पिलाने के बाद बच्चे को डकार दिलवाना चाहिए ताकि पेट का गैस बहार आ जाये।नही तो बच्चा पीया हुआ दूध बाहर निकाल देते हैं। बच्चे के जन्म के बाद कुछ महीने तक शिशु को दूध पिलाने के बाद, डकार दिलवाना जरुरी होता है।
सवाल: mere baby ko sardi ho gyi h bhut khansi bi ho ri h or mujhe bi ho ri h sardi m kya kru eski sardi thk krne k liy
उत्तर: ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं जिससे आप अपने बच्चे का बचाव कर सकें
आप गर्म सरसों का तेल लें और इसे गर्म करें लहसुन की कलियां वे उन्हें हल्का कूटे और सरसों के तेल में डालकर भुने इससे सीने और पांव की मालिश करें इससे बच्चे को काफी आराम होगा
केसर के कुछ धागे इसका पेस्ट बनाएं रात में बच्चे के पांव और माथे पर थोड़ा सा इसको लगाएं केसर बच्चे के माथे पर जमा पानी सोख लेता है , ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली मां को भी कुछ चीजों का परहेज करना चाहिए जैसे ठंडी चीजें ना खाएं, अपने आप को भी ठंड से बचा कर रखें ,ब्रेस्ट फीडिंग कराते रहें इसमें एंटीबॉडीज होते हैं जो कि आपके बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा
सवाल: mere baby k gale me kaf ho gaya h .main use kya du jisse kaf nikal jaye..
उत्तर: हेलो डिअर, बेबी को कफ होने पर सबसे अच्छा और प्राकृतिक इलाज हैं कि स्टीम दिया जाए इससे कफ आसानी से निकल जाएगी , आप पानी मे अजवायन डाल कर अच्छे से पकाए इसके बाद इसकी स्टीम दे अपने बेबी इससे बेबी की नाक खुल जाएगी और नाक के जरिये कफ निकल जायेगा , इससे बेबी रात को अच्छे से सो भी लेगा , ऐसे में अजवाइन का उपयोग इस तरह से और किया जा सकता है , इसके लिए अजवाइन को थोड़ा सा लेकर हल्की आंच पर भून लें और इसकी एक छोटी सी पोटली बना लें। इस पोटली को अपने बेबी की नाक के पास लाएँ जिससे उसकी साँसों के साथ इसकी महक उनके नाक में जाए इससे भी कफ में आराम निकल जाएगा ।