समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा पूप ब्लैक कलर का हो गया है क्यों
उत्तर: हेलो डियर , प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर कई सारी मेडिसिंस प्रेग्नेंट महिला को खाने के लिए बोलते है ं जिसमें से आयरन कैल्शियम और फोलिक एसिड मस्ट हो ती है अगर आप आयरन की टेबले ट खाती है तो उस की वजह से भी पार्टी का कलर ब्लैक होता है क्योंकि आईरन टैबलेट्स का आयरन बॉडी में पूरी तरह अब्सोर्ब नहीं हो पाता जो पॉटी के थ्रू बाहर निकल जाता है इस केस में स्टूल ब्लैक आना नॉर्मल है ला कभी -कभी आयरन युक्त सब्जी जैसे पालक खाने के बाद भी स्टोन ब्लैक आता हैला
जब आप आयरन की टेबलेट नहीं ले रही है उसके बाद अगर आपका स्कूल ब्लैक है तो फिर टेंशन लेने वाली बात है उस केस में आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए l
सवाल: Mere फेस का clr bht ही Kala हो गया h...क्या करूँ.?
और ऐसा क्यों हो रहा h?😥
उत्तर: डिलीवरी होने के बाद आप अपने ऊपर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते हैं क्योंकि आपका सारा ध्यान बच्चे के ऊपर रहता है इस वजह से कभी कभी चेहरे का रंग थोड़ा दब जाता है आप परेशान मत होइए इसके लिए एलोवेरा जेल में विटामिन ई के कैप्सूल डालकर रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज कीजिए ऐसा एक हफ्ते तक करने से आपका रंग थोड़ा साफ हो जाएगा इसके अलावा एक चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर मसाज करने से भी रंग थोड़ा साफ हो जाता है
सवाल: मेरा बेटा 11 महीने का हो गया है उसको रेशा बहुत हो गया है क्या करूँ ...
उत्तर: नारियल के तेल एम कपूर डाल कर गरम कर ले ......फिर ठंडा कर्क लगायें .....