समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे bhut ज्यादा खुजली होती है......कोई उपाय बताइए प्लीज
उत्तर: डियर प्रेगनेंसी आपके शरीर के लिए बहुत से मेटाबोलिक और हारमोनल बदलाव साथ लेकर आती है और इन्ही बदलावों की वजह से गर्भावस्था के दौरान खारिश (खुजली) की समस्या होती है। जैसे-जैसे गर्भावस्था आगे बढ़ती है आपको पेट और स्तनों के पास खुजली की परेशानी हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भ्रूण का आकार बढ़ने की वजह पेट का आकार भी बढ़ता है। इस बढ़त से तालमेल बिठाने के लिए पेट की बाहरी त्वचा में खिंचाव पैदा होता है जिसकी वजह से खुजली होती है। इसके अलावा, यदि आपकी त्वचा खुष्क है तो खुजली की परेशानी बढ़ने के साथ-साथ ज्यादा महसूस होती है
ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं जिससे शरीर में पानी का स्तर अच्छा रहे। यह आपकी त्वचा को मुलायम और लचीला रखता है जिससे खुजली की परेषानी में आराम मिलता है।
खुजली वाली जगह पर नारियल तेल से मालिश करें इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
सवाल: मेरे ब्रेस्ट m बहुत खुजली चलती m बहुत खुजली करती हूँ क्या करूँ कोई उपाय बताइए
उत्तर: प्रेगनेंसी में हल्की फुल्की खुजली होना काफी नॉर्मल है। प्रेग्नेंसी के दौरान खुजली होना चिंता का विषय नहीं होती है।लेकिन अगर ज्यादा हो तो चिंता का कारण बन सकती है। प्रेग्नेंसी में खुजली होना आम है बेबी का भी आकार बढ़ता जाता है इसलिए नमी कम हो जाती है। इसलिए खुजली होती है
प्रेगनेंसी के दौरान एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ा हुआ होता है इसलिए भी खुजली काफी ज्यादा होती है। खुजली की समस्या कमर के और स्तन के आसपास सबसे ज्यादा हो सकती है।रुखी त्वचा की वजह से कभी कभी ये समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए आप अपनी त्वचा पर कोई भी मॉइश्चराइजर या ऑयल लगाए। नारियल के तेल में कपूर मिलाकर मालिश करवाए इससे खुजली में आराम मिले
सवाल: ही .ंजको बहुत खुजली होती ह 2 3 दिन से पूरी बॉडी में ऐसा क्यों होता ह और इसका कोई उपाय भी बताइए प्लीज
उत्तर: डियर प्रेगनेंसी के दौरान खुजली उन बदलावों के कारण होती है जिससे आपका शरीर प्रेगनेंसी के दौरान गुजरता है हलाकि कभी कभी प्रेगनेंसी में ली gayi kएचas दवाइयां भी खुजली की व् हो सकती h जिसके लिए आपको डॉक्टर की परमर्श की ज़रूरत है तेज खुजली के और भी कारण होते है .1 गेह्रे रंग का पिश्हब होना . 2 असम्न्या shonch होना . 3 आँखो का पीलपन. आप खूब पानी पिए हल्के तेल की मालिश करे अपने शरीर को हल्के हाथ से पोचे बर्तन साफ़ करने के लिए अच्छे देतेर्गेन्त का उप्योग करे ज्यादा खुजली होने पर आप डॉक्टर को दिखाए दिखाए