समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 🙋 hello
Plss muje btaye ge mera periods 30 jan ka tha
Muje abhi tak nahi aaye me kb chek karu jo muje sahi test mile plsss 🙏
उत्तर: mam ap ab apni pregnacy kit la ke check kr skti hai
सवाल: डॉक्टर ने मुझे कल एडमिट होने के लिए बोला ह मुझे कोई पेन नहीं आया अभी तक क्या करूँ जो पेन आये ...
उत्तर: हेलो
अगर आपका लेबर पर नहीं आ रहा है तो आप पाइनएप्पल खाएं और पाइनएप्पल का जूस पिए पाइनएप्पल लेबर पेन बढाने में बहुत मददगार होता है पाइनएप्पल में पाए जाने वाले ब्रोमलिन सरविक्स को नरम करके मुंह खोलने में मददगार होता है। मसालेदार खाना खाएं।अपने खाने में लहसुन की मात्रा बढ़ा दें मसाला चाय पिए। गर्म पानी से नहाए।
और बच्चे जैसे घुटने के बल चलते हैं उस पोजीशन पर 10 मिनट के लिए रोज स्थिर रहे।
सुबह शाम हल्की वाॅक ले।
थोड़ी सीढ़ियां उतरे चढ़े। आराम ज्यादा ना करें और बैठते समय कमर को सोफे पर टिका कर ना बैठे।
इन सब उपाय को करने से लेबर पेन जल्दी आता है।
दो चम्मच कैस्टर ऑयल को गर्म करके पीने से भी लेबर पेन बढ़ता है ।
सवाल: मेरे 8 वा मंथ चल रहा है अभी तक एक सोनोग्रापय करवाई है ...डॉक्टर ने वपस नहीं बोला करवाने को .क्या अभी इसकी जरुरत है ..प्लीज बताएं
उत्तर: आई होप कि आप ने एनाटॉमी स्कैन कराया होगा , चुकी जो 20 से 22 हफ्ते में सोनोग्राफी होती है वह सब से ज्यादा इंपॉर्टेंट होती है क्योंकि उसमें बच्चे की ग्रोथ के बारे में सारी डिटेल में जानकारी होती है , आप अभी 9वे मंथ में एक सोनोग्राफी करा सकते हैं इसमें आप के बच्चे की ग्रोथ कितनी हुई है बच्चे की पोजीशन कैसी है और बच्चे के पेट में वॉटर लेवल कितना है यह सब जानकारी आपको पता चल जाएगी जो कि आपके डिलीवरी के पहले पता होना जरूरी है ।