समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mere breast se paani nikal raha hai
उत्तर: हेलों
प्रेग्नेसी में पहली तिमाही के बाद किसी किसी प्रेगनेट महिला को निप्पल से व्हाइट डिसचार्ज होने लगता है जिसे कोलोस्ट्रम कहते हैं इसका मतलब यह है कि आपके ब्रेस्ट दूध बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर चुके हैं ये भी प्रेग्नेसी के लक्षणों की तरह है इसलिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है .आपके ब्रेस्ट से जो सफेद डिस्चार्ज हो रहा है वह आपके डिलीवरी तक हो सकता है उसके बाद आपके ब्रेस्ट से दूध निकलना शुरू हो जाएंगे जिससे बात अपने बच्चे को ब्रेस्ट फीड करा सकती एक ही अच्छी बात है कि आपका शरीर अपने आप को तैयार कर रहा है जिससे डिलिवरी के बाद आपके बच्चे को ब्रेस्ट फीड करने में कोई तकलीफ ना हो
सवाल: mam mere breast se paani kyu nikal rha h
उत्तर: हेलो डियर,, स्तनों से दूध आना या गाढ़ा चिपचिपा पानी सा निकलना कोई घबराने यह चिंता करने की बात नहीं है यह स्तनों में दूध बनने की शुरुआत के कारण होने वाली प्रक्रिया है ताकि आगे जाकर स्तनों में इस प्रक्रिया के आगे दूध का निर्माण होने लगता है इसलिए आपको किसी भी प्रकार की दवाइयां या उपाय करने की जरूरत नहीं है यह एक नेचुरल प्रोसीजर है|
सवाल: 7 10 din se mere paani jesa discharge ho ra h kya reason hoga
उत्तर: हेलो डियर अगर हल्का फुल्का वाइट डिस्चार्ज हो रहा है तो कोई घबराने वाली बात नहीं है बट अगर ज्यादा हो रहा है तो हो सकता है आप यूरिन इन्फेक्शन हुआ हो डॉक्टर को दिखा लीजिए और अपने प्राइवेट एरिया को कम से कम दिन में चार-पांच बार क्लीन कीजिए