Answer: सभी बच्चे और सभी बच्चों का ग्रोथ अलग अलग होता है आपका बच्चा भी अलग है इसलिए हो सकता है वह थोडी़ देर से चलना शुरू करें ऐसा बहुत बच्चे 12 से 15 महीने के बिच चलने लगते हैं ऐसा जादातर बच्चों के साथ होता है।इसमें आप परेशान न हों आपका बच्चा चलने लगेगा ।
लेकिन फिर भी आप अपनी तसल्ली के लिए बच्चे को विटामिन डी और डेयरी प्रोडक्ट के साथ धूप में थोड़ा खेलने दे और उसके पैर पर मालीश करें जीससे उसके पैरों की मांसपेशियां मजबुत बनेंगी।बच्चे को कोने में खड़ा करके उसके पसंद की चीज दीखलाकर बच्चे को चलने के लिये प्रेरित करें।सोफे के सहारे बच्चे को अपनी देखरेख में चलाने कि कोशिश करें।
अगर कुछ दिनो में अंतर न महसुस हो तो एख बार डाक्टर से दिखा लें।
Shilpa Adhikary8 साल का बच्चा
Answer: हेलो डियर आपका बेबी अभी चलता नहीं है यह थोड़ी टेंशन की बात है फिर भी आप अपने बेबी के पैरों की मालिश अच्छे से किया करें अगर आपका बेबी खड़ा हो जाता है तो वह चलने भी लगेगा आप बिल्कुल टेंशन ना ले अगर आप कभी भी खड़ा हो जाता है तो आप बेबी के लिए एक वॉकर ले ले वॉकर में बेबी को रख कर आप दूसरी तरफ खड़ी हो जाए और उसे अपने हाथों में कुछ खिलौने या बेबी का पसंदीदा सामान ले और बेबी को आगे की तरफ आने के लिए प्रोत्साहित करें इससे बेबी अपने सामान को लेने के लिए आगे बढ़ने के लिए आएगा और ऐसे ही धीरे-धीरे चलना सीख जाएगा ओके टेक केयर डियर
charming princes ruhanika799 days ago
waker m to bhagti h wo pr khud ni chal ri h
Shilpa Adhikary797 days ago
तों आप हाथ पकड़ कर चलाने की कोशिश करे .
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:mere baby 1year 10 day ki h pr abi tk chalti nhi h kya j tansion ki bat h
उत्तर: हेलो डियर आप परेशान ना हो सभी बच्चों का विकास एक जैसा नहीं होता कुछ बच्चे कुछ बच्चे की मांसपेशियां इतनी मजबूत नहीं होती इसलिए बच्चे थोड़ा लेट से चलते हैं अगर आपका बेबी निर्धारित समय में अपना शीश व बॉडी संभाल लिया है और अच्छी तरह से बातें को समझता है वह अपना रिस्पांस देता है तो आप निश्चित रूप से निश्चिंत हो जाइए कि आपकी बेबी को कोई प्रॉब्लम नहीं है अगर आपका बेबी इन समस्याओं को पासी नहीं संभाल पा रहा है कि आपकी बातें नहीं समझ पा रहा है आधी समस्या है तब आप डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं अन्यथा यह एक साधारण सी बात है इसके लिए आप बेबी को अच्छी तरह दिन में दो बार मालिश करिए कैल्शियम और आयरन युक्त भोज्य पदार्थ उसके खाने में शामिल कीजिए सभी प्रकार की हरी सब्जियां व फलों का प्रयोग विधि के भोजन में जरूर करें जिसे शीघ्र ही बेबी की मांसपेशियां मजबूत होने लगेंगे और वह चलने लगेगा
टेक केयर
उत्तर: हेलो डिअर, सभी बेबी एक जैसे नही होते है कुछ बेबी जल्दी चलने लगते हैं तो कुछ में समय लगता है आपका बेबी अगर नही चलता है तो आप इस तरह से चलाने की कोशिश करे
आप अपने बेबी को वाकर में खड़ा करा दे और चलने के लिए बोले
आप अपने बेबी को एक दीवाल के सहारे खड़ा करा दे और बेबी को अपने पास बुलाने के लिए कहे , आप अपने बेबी के पैरो की मालिश कर दे इससे आपका बेबी जल्दी चलना सिख लेगा , और खड़ा नही हो पाता हैं तो मॉलिश करने से पैरो की मास पसिया मजबूत हो जाएगी जिससे बेबी खड़ा होना भी सिख लेगा ।
सवाल:meri beti 9 month 23 days ki h pr abhi vi chalti nhi h or na hi ghutne chalti h
उत्तर: ९ महीने की बच्ची चलने के लिए अभी बहोत छोटी है. और बच्चे ९- १० महीने में ही घुटने भरते है. तो आप चिंता न करे और उसे थोड़ा समय दे. वो अपने आप सिख जाएगी. कई बच्चे घुटने भरना ना सीखकर सीधा चलने भी लगते है. तो आप चिंता ना करे.
waker m to bhagti h wo pr khud ni chal ri h
तों आप हाथ पकड़ कर चलाने की कोशिश करे .