समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mere bete ko sukhi khansi h use bahut taklif hoti h kya करे wo 1y nd 11 m ka h
उत्तर: हेल्लो डीयर
अगर आपके बच्चे को सुखी खांसी हो गई है तो शहद में बराबर का दालचीनी पाउडर मिला कर देने से उसे तुरंत आराम आ सकता है।
जीरे का छोटे बच्चों की सूखी खांसी के उपचार में भी उपयोग किया जा सकता है। थोड़े से पानी में एक चम्मच ज़ीरा डालकर उबाल लें। अच्छी तरह उबाल आने के बाद इसे छान लें और ठंडा होने पर इसे बच्चे को देंगी तो उसे निश्चित ही सूखी खांसी में आराम आएगा।
ध्यान रखें बेबी को कभी भी ठंडा पानी पीने को ना दे उसे हमेशा गर्म पानी ही दे।
सवाल: mere bete ko khashi bht aa rhi h use kya du wo abhi 1month 24 days ka h
उत्तर: २ से ३ लहसुन की कली को आधा चम्मच अजवाइन क साथ पीस कर उसकी पोटली बना दे. और उसको बच्चे के सोने की जगा के बाजु में रखे , ऐसे रखे की उसकी स्मेल उसे आये पर वो उसको डायरेक्ट टच न हो. आप उसके सोने की जगा क आजु बाजु २- ४ ड्रॉप्स नीलगिरि आयल बी लगा सकते हो. उसकी स्मेल से भी उसे रहत होगी. बच्चे को ज्यादा ब्रैस्ट फीडिंग करवाते रहे.
सवाल: bachho ko brush kb se krwa skte h mere bete k 6 teeth aa chuke h or wo 14 months ka h to use brush krwa skte h
उत्तर: हेलो डियर आप डेढ़ साल के बाद अपने बच्चे को ब्रश करना सिखाना शुरू कर सकते हैं और एक विशेष बात का ध्यान दें आप अपने बच्चे के लिए कोई भी टूथपेस्ट इस्तेमाल कर सकती हैं बस इस बात का ध्यान दें कि उसमें flouride ना हो क्योंकि यह बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है
bade se bade डॉक्टर को dikha chuki hoo
but no result ऑल मेडिसन are fail