समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Sarir pr kafi khujli or red colour k dane ho rahe h koi kya problem h
उत्तर: हेलो डियर ,प्रेग्नेंसी में खुजली होना नॉर्मल है क्योंकि त्वचा फैलती है और बेबी का भी आकार बढ़ता जाता है इसलिए नमी कम होते जाती है इस दौरान एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ा हुआ होता है इसलिए भी खुजली काफी ज्यादा होती है कोशिश करें कि आप ठंढे पानी से नहाये ना कि गर्म पानी से क्योंकि इससे त्वचा ज्यादा रुखी हो जाती है रुखी त्वचा की वजह से कभी कभी ये समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है,इसलिए कोशिश करें कि आपके त्वचा की नमी हमेशा रहे मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करें नारियल के तेल का इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें गरम पानी से न नहाएं ज्यादा टाइट कपडे न पहने
सवाल: मेंre bete k बॉडी par लाल लाल Dane हो rahe he me क्या करूं
उत्तर: इन दानो के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। ये सामान्य हैं। इन दानो को नवजात मुँहासे कहा जाता है और ये गुलाबी रंग के दिखते है। नवजात मुँहासे गर्भ में मातृ हार्मोन में एक्सपोजर के कारण होता है। इन दानो के लिए कोई इलाज की जरूरत नहीं है। वे बच्चे की त्वचा पर सप्ताह या महीने तक चल सकते हैं। उसके बाद अपने आप ही ठीक हो जाते हैं ।आप इन दानो पर नारियल तेल लगवा सकती है।
सवाल: मेंre सरीर me बहुत sare Dane हो rahe है
उत्तर: डॉक्टर को दिखा देना चाहिए डियर कभी-कभी यह एलर्जी हो सकती है किसी चीज की एलर्जी हो सकती है या कभी-कभी यह नार्मल होता है लेकिन एक बार डॉक्टर से बात कर लेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा और इस समय आप बिल्कुल साधारण खाना खाए कोई भी नई चीज आप बिल्कुल भी ट्राई ना करें