समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: धकार दिलने k bad v मेरा बच्चा बहुत उल्टी करता h main क्या करूँ use rokne k लिए
उत्तर: ध्यान दीजिए कहीं बच्चा बहुत ज्यादा तो दूध नहीं पी रहा है अक्सर बच्चे अगर बहुत ज्यादा दूध पी लेते हैं तो भी दूध निकाल देते हैं तो ध्यान से अपने बच्चे को दूध पिलाई है और यह ध्यान दीजिए कहीं बच्चा ओवरफीडिंग ना कर रहा हो
सवाल: dakar dilane k baad bhi dudh girati h ,,,bahut der k baad dakR leti h
उत्तर: hello dear
vomit होने पर आप बिल्कुल फिर घबराएं नहीं. पैनिक नहीं हुए .आराम से रहें. यह उल्टियां बहुत ही सामान्य है .हां लेकिन अगर यह उल्टियां बहुत ज्यादा हो रही है और बच्चे का पेट में दूध रहा ही नहीं पा रहा है तो जरूर डॉक्टर को दिखाएं. बच्चों को डिहाइड्रेशन नहीं होना चाहिए.
छोटे बच्चों में vomit की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा होती है. खासतौर से दूध पीने के तुरंत बाद ही वह vomit कर देते हैं .उनका पेट बहुत ही छोटा होता है इसलिए वह बहुत सारा दूध ले नहीं पाते. उन्हें समझ में आता नहीं है वह कितना piye. वह बस पीते जाते हैं pite जाते हैं .जब उन्हें एक लिमिट क्रॉस होती है उसके बाद उन्हें जब डकार आ rahi होती है dakaar के बदलe अपना पूरा दूध vomit रूप में निकाल देते हैं.
बाचो का पैट बहुत छोटा होता है।
आप 10 min फीड लेफ्ट साईद से करे फिर ।
10 min फीड बाई साइड से करे।
बाद में संभल केर उसे कंधे पर ले और उसकी पीठ पर हाथ फेरे । दकार आने में २ से 4 min लगते है। आराम से करे
सवाल: मेरा बच्चा दूध जितना बार v पिता h to उल्टी कर देता h डकार दिलाने के bad v
उत्तर: डियर, थोड़ा बहुत दूध सभी बेबी पलटते हैं और हर फ़ीड के बाद पलटते हैं। इसमें कोई टेंशन की बात नहीं है। बेबी फ़ीड करते समय कुछ ज्यादा दूध पी लेते हैं और दूध के साथ एयर उनके पेट मे चली जाती है जो उन्हें डाइजेस्ट नहीं होती है और दूध पलट देते हैं। फीड कराने के बाद बेबी को कंधे से लगाकर डकार दिलाएं। ऐसा हो सकता है कि बेबी डकार लेने में टाइम लगाए लेकिन आप कोशिश करिए की बेबी डकार ले ले। इससे मिल्क हजम हो जाता है। एक बार में बेबी को बहुत ज्यादा फ़ीड ना कराएं थोड़ा-थोड़ा फ़ीड कराएं। और अगर बेबी बहुत ज्यादा दूध पलट रहा है तो उसे डाइजेशन इशू हो सकता है। उस कंडीशन में फिर आपको डॉक्टर को दिखा देना चाहिए।