समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बावय की नाभि फुल गई है वो कैसे ठीक होगी
उत्तर: हेलो डियर *चिकनी सुपारी को पानी में घिसकर दिन में 4 से 5 बार बच्चे की नाभि पर इस लेख को लगाए बच्चे की नाभि बहुत ही जल्दी सूख जाएगीl
* सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर रुई का फाहा भिगो लें और इस फाइल को नाभि पर रखकर पट्टी बांधे दिन में ऐसा 3 बार फहा बदलेl
सवाल: हाय मेरे बेबी की नाभि बहुत बड़ी हो गई ह प्लीज बताएं क्या करे प्लीज फूल सी गई ह
उत्तर: हेलो डियर... आप टेंशन मात लो मेरी बेबी को वो हुई है काफी में और कल मैंने डॉक्टर को दिखाया और एक मल्हम दिया है लगाने के लिए आप अपने बेबी को लगाए 1 वीक तक दिन में 3 बार
सवाल: Mere बेबी की नाभि bhut ful गयी है use ठीक kre karne k लिए क्या करूँ
उत्तर: आपके बेबी की नाभि यदि फूल गई है तो आपको उसे डॉक्टर को दिखाना चाहिएक्योंकि डॉक्टर देखकर ही बताएंगे कि बेबी को यह परेशानी क्यों हो रही है और उचित इलाज हो पाएगा