समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meri aur baby ham dono ki masaage kon se oil से krna अच्छा rhega
उत्तर: हेलो डियर बेबी के मसाज के लिए आप नारियल तेल सरसों तेल जैतून तेल बादाम तेल का उपयोग कर सकते हैं और आप चाहे तो इन तीनों का यूज अपने मालिश के लिए भी कर सकती हैं लेकिन डिलीवरी के बाद सरसों तेल का यूज शरीर के लिए ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि से शारीरिक दर्द में कमी आकर गर्माहट होती है
सवाल: sardi k mausam me baby k malis k liye kon sa oil tik rhega
उत्तर: हेलो डियर,,,, ,winter me बेबी की मालिश के लिए नारियल तेल ,सरसों तेल ,जैतून तेल या बादाम तेल का उपयोग आप कर सकते हैं चाहे तो आप इन तीनoils को मिलाकर भी मालिश कर सकती है |
इन oilsमें किसी भी प्रकार का कोई आर्टिफिशियल कलर या खुशबू को mix नहीं किया जाता है इसके अलावा इसमें विटामिन e की प्रचुर मात्रा होती है जो की बेबी की स्किन को अच्छी तरह नमी प्रदान करने व कलर को फेयर करने में भी सहयोगी होती है बाजार में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के ऑयल कलर युक्त व आर्टिफिशियल खुशबू व रंगो से परिपूर्ण होता है जिसका प्रभाव बेबी के बॉडी पर पड़ सकता है|
सवाल: m apne baby ki konse oil se malis krni achha rhega
उत्तर: बच्चे के स्किन मे ग्लो ऑयल मसाज से आती है , आंप कोई तेल जैसे नारियल , जैतून , बादाम , सरसों तेल को थोड़ा गरम करे , गुनगुना होने पर बेबी को मसाज करे , मसाज के बाद आधा घण्टा रुकें फिर बेबी को नहलये , बेबी की स्किन बहुत अच्छी हो जाएगी