समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बेबी को गैस किसी प्रॉब्लम बहुत है मैम
उत्तर: हेलो डियर यदि आपके बेबी को गैस की परेशानी हो रही है तो आप उसके पेट पर हींग के पेस्ट लगा सकती हैऔर बेबी के पेट की गोलाकार हाथों से मालिश भी कर सकती है इससे बेबी को गैस की परेशानी नहीं होगी और उसे आराम मिलेगा और साथ ही साथ आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए सौंफ खाने चाहिए और अज्वाइन खाने चाहिए ताकि आपके दूध के जरिए बेबी को यह सारी चीजें मिले और उसे ज्यादा गैस ना हो अपना और बेबी का ख्याल रखना
सवाल: मेरे बेबी को गैस क्यों बहुत प्रॉब्लम है
उत्तर: हेलो डियर यदि आपके बेबी को ज्यादा गैस की परेशानी होती है तो आपको उसके पेट पर हल्के हाथों से मालिश करनी चाहिए आप उसके पेट पर हिंग की पेस्ट भी लगा सकती है इससे भी गैस की परेशानी कम हो जाती है और आपको अपने बेबी के पैरों की साइकिल चलाते वक्त पेंडल जैसे चलाते हैं उस प्रकार से एक्सरसाइज भी करवानी चाहिए इससे भी गैस की परेशानी कम हो जाती है अपना और बेबी का ख्याल रखना
सवाल: आज मेरे पेट मैं बहुत दर्द हो रहा है बहुत गैस बन रही क्या करूँ
उत्तर: अगर आपके गैस बन रही ह आप तली हुई चीजों को सेवन ना करे इससे गैस बनती ह आप काला नमक,हिंग,सफेद नमक ,जीरा पाउडर इन सब चीजों को मिलकर गुनगुने पानी के साथ ले आपको बहुत आराम मिलेगा,,और २०मिनट तक ट ह ले
रात को सोते समय गुनगुना पानी पिए इससे गैस में आराम मिलेगा