समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meri beti 5month ki ho gyi h kya m use sahara dekr bethana suru kr skti hu
उत्तर: हेलो डियर ..
बच्चा 4 से 7 महीनों में आपने आप बेठ ने लागत है . लेकिन सभी बच्चे अलग है . सब्की ग्रोथ अलग है . आपने आपने समय से बच्चे आपने आप हाइ सीखा जाते है .
आप थोड़ा उसे समय दें .बच्चे अपने अपने हिसाब से ही growth करते हैं .सबका शरीर अलग होता है .हर बच्चे की अपनी अलग growth होती है. बिल्कुल भी घबराएं नहीं.
बच्चा अगर बैठता नहीं है तो आप उसकी खुद से मदद भी कर सकते हैं. जब वह जमीन पर बैठे आप उसे पीछे से तकिए का सहारा दे और उसके पैरों को अंग्रेजी के V akaar में खोल दें .इससे उसे मदद मिलेगी.
सवाल: मेरे बेबी को kl 7 मंथ कम्पलीट हो गए क्या में use ड्राई फ्रूट्स दे सकती हूँ
उत्तर: अभी आपका बच्चा बहुत छोटा है आप उसको अभी ड्राई फ्रूट नहीं दे सकते आप उसको हेल्दी फूड दें लिक्विड डाइट से स्टार्ट करें दाल का पानी दे सकते हैं सब्जियों का सूप बना सकते हैं और सूजी की खीर बनाकर दे सकते हैं अपने बीवी को एप्पल की प्यूरी यहां बनाना की प्यूरी बना कर दें उसको वेजिटेबल की फ्यूरी भी बना कर दे सकते हैं
सवाल: mere baby ko 20 se 5th month cmplt ho jayega kyA main use nariyal pani pila skti hu ,ya use kya khila skti hu pls btaye
उत्तर: हैलो डियर-6महीने से फहले बच्चे को मां के दूध के अलावा पानी कि एक बुंद और कुछ भी नही देना चाहीये अगर किसी कारन वश मां को दूध नही आ रहा हो तो बच्चे को फारमूला मिल्क दे सकते हैं
और एक साल बाद आप बच्चे को गाय या बफेलो मिल्क दे सकती हैं।और 6महीने बाद दूध के साथ साथ ठोस आहार और नारीयल पानी भी दे सकते हैं।