समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बेबी के नाभि का ठूंठ गिरने के 4 दिन bad नाभि में से आज 2 दिन हो गए ह थोड़ा थोड़ा खून आ रहा में क्या करूं?
उत्तर: हेलो डियर अगर आपके बच्चे के नाभि का ठूठ गिरने के बाद उसको खून आ रहा है तो हो सकता है कि आपके बच्चे की नाभि पक रही हो इसके लिए आप उसके नाभि को साफ रखे उसको ज्यादा ना हिलाए और गिला ना रहे दें, अपने आप से कोई भी दवा ना लगा है आप नारियल का तेल लगा सकते हैं इसके अलावा आप कुछ ना लगाएं और अगर आपको दिक्कत ज्यादा महसूस हो तो आप डॉक्टर को उसकी नाभि जरूर दिखा कर आया
सवाल: mere normal delievery hue 2 din ho gye h . mujhe dudh nhi aa rha h . kya kru
उत्तर: हेलो डियर आप कोशिश करें बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश करती है नहीं आ रहा है तब भी आप अपने बच्चे को दूध पिलाती है बच्चा शिप करेगा तो धीरे-धीरे आप करती आना शुरू हो जाए ज्यादा समस्या लग रही हो तो आप डॉक्टर से भी परामर्श ले सकती है
सवाल: hlo mere opration se baby huye abhi 2 months huye h aur muje periods aa gye h .. kya yeh normal h .
उत्तर: हेलो डियर डिलीवरी के बाद 1 साल तक किसी भी वक्त पीरियड आ सकते हैं डियर किसी को 2 महीने में आते ही किसी को 4 महीने में आ सकते हैं .. यह नॉर्मल बात है डियर .. आप अपना अच्छे से ख्याल रखे और बेबी का भी ..