समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेम .... mere baby ke ek aakh m pani aata h wo aakh chip chipi rhti h kya kru
उत्तर: छोटे बच्चों को ऑय में इन्फेक्शन बहुत जल्दी होती है क्युकी हम उन्हें प्यार करने के लिए अक्सर अपना मुह उनके पास ले जाते हैं और बच्चा हमेशा अपना हाथ से आँखों को मलता है जिससे हमारे मुह या उनके हाथों से आई इन्फेक्शन हो सकता है । ऐसे स्थिति मेंं बच्चे के हाथ साफ एंटीबैक्टीरियल सोप से धुला कर रखे ।। आप उन्हें बाजार मे मिलने वाले हाथों मे पहनने वाला मोजा भी लगाकर दे सकती है ।।।आप उनके आँखों को अच्छे साफ कॉटन के कपड़े से साफ करे और इन्फेक्शन से दूर रखें ।।।ज्यादा तकलीफ हो तो जरूर डॉ को दिखाए।। वह बच्चे के आँखों को देखकर सलाह देंगे।
सवाल: mere baby ke ek eye se pani aata h or chipk jati h eye koi solution btaiye plz
उत्तर: हैलो डियर--
कयी बार बच्चों को ईनफेक्सन या फिर सर्दी बुखार के कारन आंखों से पानी किचड़ आने या आंखे चिपक जाने की समस्या हो सकती है
अगर बच्चे की आंखों में पानी किचड़ या चिपक जा रहा है तो आप बच्चे की आंखों को हल्के कॉटन से दिन में तीन से चार बार साफ करें इसे किसी भी प्रकार की गंदगी या इनफेक्शन होगी वह दूर होने लगेगी बच्चे की आंखों को गंदे हाथों से या कपड़े से टच ना करें बच्चे के कपड़ों को अच्छी तरह धोकर डिटॉल में डुबोकर सुखाय अगर बच्चें की आंखों से पानी , किचड़ या आंखों का चिपकना बंद ना हो रहा हो तो दो-तीन दिन में डॉक्टर से जरूर दिखा दे।
सवाल: mere bete ki ek aakh se pani girta h mai kya kru plzzz help me....
उत्तर: hello डियर अभी आप अभी आपका बेबी 3 मंथ का है कितने छोटे बच्चों केआंखों से आंसू आना ,पानी आना बहुत ही नॉर्मल है बेबी के जन्म में कुछ ग्रंथियां पूरी तरह से खुली होती हैं इसके कारण वहां से आंसू या पानी निकलता है आप बेबी की आंखों के पास अपने अंगूठे से उसके आंखों केpor को पकड़कर हल्की-हल्की मसाज दिन में तीन से चार बार करें धीरे-धीरे खुली ग्रंथियां एडजस्ट हो जाएंगी और आंखों से पानी निकलना बंद हो जाएगा अगर 15 दिन तक आप इसे मसाज देते रहें ,उसके बाद भी अगर आंसू या पानी आना बंद नहीं हुआ तब आप डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं|