Answer: हेलो डियर 26 वीक की प्रेगनेंसी में होने वाले बेबी का वेट 2622 ग्राम होना चाहिये जो की ये थोड़ा कम है , आप ऐसे में प्रोटीन वाली चीजें खाये जैसे अंडा सोयाबीन पनीर खाती रहे आप अपनी प्रेग्नेंसीय में खाने में फोलिक एसिड कैल्शियम आयरन जिंक प्रोटीन फॉस्फोरस , विटामिन डी और ओमेगा 3 का होना जरुरी होता है | इन तत्वों को लेने से खून में हिमोगलिबिन बढ़ता है।
आप अपनी प्रेग्नेंसीय में हरी पत्तेदार सब्जियां, मटर, फूलगोभी, शिमला मिर्च, बादाम, काजू, मूंगफली, तरबूज, केला व संतरा खाएं और रोज नारियल पानी भी पीती रहे । इनके अलावा पालक, चुकंदर, ब्रोकली ,शलजम कद्दू राजमा दाले , दही, फैट फ्री मीट , अंडे का सफ़ेद भाग , दूध-मट्ठा, पनीर, सोयाबीन, बीन्स, और साबुत अनाज लें , रोज सुबह अंकुरित चना या सोयाबीन खाये ,रोज फल , जूस , बादाम ,अखरोट भी खाना बहुत जरूरी है इससे बेबी का दिमाग तेज होता है
अगर आप नॉन वेज भोजन खाती है तो आप प्रेग्नेंसीय में मांस, अंडा, मछली शामिल करना चाहिए क्योंकि ये सब प्रोटीन, आयरन और जिंक होता है जो आपके स्वास्थ्य के लिय और आपके बेबी के लिए अच्छा है आप ये सब खाये आप स्वस्थ और हेल्थी हो जाएगी और आपका बेबी भी स्वस्थ हो जाएगा !
Answer: हेलो डियर
जैसा कि आपने बताया कि आपके बेबी का वेट कम है तो बेबी का वेट बढ़ाने के लिए आपने आहार ले सकती हैं -
•मॉर्निंग मैं डॉयफ्रुइट्स पाउडर या फिर नार्मल डॉयफ्रुइट्स के साथ मिल्क लीजिये।
•२-३गिलासमिल्क लीजिये
•दही लीजिये
•पनीर लीजिये
•दाल, स्प्रौट्स,सोयाबीन
•मोम्स प्रोटीन X लीजिये
•फ्रूट्स बानाना एपल्स मैंगोज वाटरमैलोन्स ये सब लीजिये।
•ग्रीन वेजटेबल्स ज़्यादा से ज़्यादा खाए
•नॉन वेजीटेरियन हैं तो मीट एग्स चिकन ये सब लीजिये।
ज़्यादा से ज़्यादा पानी ले, कोकोनट वाटर,फ्रेश फ्रूट जूस लीजिये।
हर २घण्टे बाद कुछ कुछ खाते रहिये ।बहुत जल्दी बेबी का वेट और ग्रोथ बढ़ने लगेगी ।