समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हमने कैसे pta चलेगा प्रेग्नेंसी का एंड ये हो सकता ह की षोडस मिस होने से पहले pta कर सके
उत्तर: हेलो
आप पीरियड मिस होने से पहले प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहती हैं तो घर में यह टेस्ट करे अपने सुबह के पहले यूरिन को एक डिस्पोजल ग्लास में थोड़ी मात्रा में लें और उसमें साबुन डालें और कुछ देर इंतजार के बाद उसे देखें अगर उसमें बुलबुला निकल रहा है तो प्रेगनेंसी पॉजिटिव है और अगर बुलबुला नहीं निकल रहा है तो प्रेगनेंसी नेगेटिव है।
थोड़ी सी यूरिन में आधा चम्मच शक्कर डालकर उसे हिलाएं अगर शक्कर घूल जाता है तो प्रेगनेंसी नेगेटिव है और अगर शक्कर नहीं घूलता और एक जगह इकट्ठा हो जाता है तो प्रेगनेंसी पॉजिटिव है।
अपने सुबह के थोड़े से यूरिन में टूथ पेस्ट डालकर उसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें अगर टूथपेस्ट हकदार हो जाए या उसका रंग हल्का नीला हो जाए तो प्रेगनेंसी पॉजिटिव है और अगर रंग नहीं बदलता है तो नेगेटिव है
आप यह सारे टेस्ट घर पर कर सकते हैं।
लेकिन डॉक्टर से टेस्ट कराना या प्रेगनेंसी टेस्ट किट से टेस्ट करना ज्यादा भरोसेमंद होता है।
सवाल: हेलो मैम मुझे 8 मंथ कम्पलीट हो गए है .क्या अब कभी भी मुझे लेबर पेन हो सकते है .और कैसे पता चलेगा की बेबी अब होने वाला है .
उत्तर: हेलो डियर अभी आप का 8 मही ना कंप्लीट हुआ है तो आप की डिलीवरी में अभी समय है क्योंकि डिलीवरी नौवें महीने के आखिरी सप्ताह तक में हो ती है सभी महिलाओ को अलग अलग तरीके से पेन आता है मगर कुछ सन्केत है लेबर पेन आने का जो मैं आपको बता रही जब लेबर पेन आता है तो
मेनसेस आने से पहले जैस मरोड़ वाला दर्द कमर और पेट में होता है प्रेग्नेंसी के पूरे महीने जो पेट में दर्द होता था और ठीक हो जता था कुछ समय में वही दर्द लगातार ज्यादा देर तक आए तो समज लें कि लेबर पेन है
योनी शे भुरे और हलकें लाल रंग का पानी जाने लगता है इन्ही से पता चल जता है की डिलीवरी होने ही वाली है
सवाल: हमें kaise PTA चलेगा की अब हमें बच्चा hone वाला h
उत्तर: आप घबराइए मत जब आपका लेबर पेन शुरू होने वाला होता है तो आपको कुछ लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं जैसे कि पेट में थोड़ा दर्द होता है फिर बंद हो जाता है दोबारा फिर से होता है और ऐसा लगातार होता है इसके साथ आपको बिल्डिंग या फिर वाइट डिस्चार्ज होना शुरू हो जाएगा ऐसी स्थिति में आपको तुरंत हॉस्पिटल जाना चाहिए क्योंकि यह आपके लेबर पेन के लक्षण होते हैं