समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: माम मेरे लेफ्ट साइड में कल से पेन हो रहा है उसके वजह से ना तो में लेट पा रही हूँ ऑर ना हाइ बैठा जा रहा है में क्या करू
उत्तर: यूटरस की राउंड लिगामेंट्स में खिंचाव के कारण पेट में दर्द होता है .यह राउंड लिगामेंट्स mainly 2 tissues ke रूप में होती है .जो आपके यूट्रस को स्थिर रखते हैं .वह यूट्रस और fetal के बढ़ने के साथ खींचती है. पेट में दर्द होता है. और एक तरफ दर्द होता है पर कभी कभी दोनों तरफ भी होता है.
अगर आपको पेन हो रहा है और यह पेन बहुत ज्यादा नहीं है या रुक रुक के बार बार नहीं आ रहा है तो आप आराम से रहें.
खाने पीने का ध्यान दें.
आपने खाने में फाइबर ज्यादा ले.
पानी खूब पिएं .
खाना एक बार में बहुत सारा नहीं खाए .
थोड़ा-थोड़ा खाना चबाकर खाएं.
खाना खाने के बाद आप दो चुटकी अजवाइन खाएं .इससे आपको गैस की समस्या होगी तो बहुत राहत मिलेगी.
सवाल: हेलो डियर मेरे हीप्स मे बहुत सूजन है और दर्द भी बहुत हो रहा है ना चलते बनता है ना बैठ पाती हूँ ना लेट पाती हूँ क्या करु
उत्तर: हेलो डियर कहीं आपको प्रोजेस्ट्रोन के इंजेक्शन तो नहीं दिए जा रहे हैं अगर इंजेक्शन दिए जा रहे हैं तो उनकी वजह से एल्बम में दर्द करता है और sujte भी हैं , आप अपने बम की गर्म कपड़े से सिकाई करें और उसके बाद उस पर गर्म तेल से थोड़ी मसाज कीजिए आपको आराम मिलेगा
सवाल: कल से मेरे पेट मे लेफ्ट साइड बहुत दर्द हो रहा है ... plz help me
उत्तर: 🙏
गर्भ में मांसपेशियों और जोड़ों नसो और हड्डियों पर ग गर्भ में पल रहे बच्चे द्वारा पढ़ने वाले दबाव के कारण दर्द उत्पन्न होता है
इसका असर आसपास के क्षेत्रों पर भी पड़ता है
जब भी आप हिलती-डुलती या चलती है तो आपके शरीर में कभी किसी कभी किसी तो कभी दोनों और दर्द महसूस होता है
तो ऐसी स्थिति में आप थोड़ी देर बैठ जाएं आराम करें और जिस और दर्द हो रहा है उस के
दूसरीऔर करवट लेकर लेट जाएं
दर्द से राहत के लिए हल्के गुनगुने पानी से नहाएं
शरीर के किस अंग में दर्द हो रहा हो वहां पानी की गर्म पैकेट या फिर गेहूं की छोटी पोटली बनाकर गर्म करके सिकाई करें
या फिर आप गर्म पानी की बोतल का भी इस्तेमाल करें
कई बार इस अवस्था में सेक्स करने पर भी दर्द व मरोड़ महसूस हो सकता है
दर्द अगर असहनीय ज्यादा असहजता महसूस हो रही हो या कोई स्त्आव अधिक हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें
बिना डाक्टरी सलाह के कोई भी मेडिसीन न लें।
Take care💐