समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बेबी को दस्त लग गये है मै क्या करु
उत्तर: हेलो डियर छोटे बेबी को दस्त की प्रॉब्लम हो जाती है और यह अधिकतर 6 महीने से 2 साल तक के बेबी को ज्यादा होती है इसके लिए आप घबराएं नहीं और कुछ घरेलू उपाय करके देखें जिससे बेबी को दस्त में आराम मिलेगानमक ऑर चीनी का घोल बनाए नमक चीनी को समन मात्रा मि मिलना
बार बार इस घोल को पिलाएं मगर याद रखें की घोल ताजा रहे दूसरे दिन उस घोल का उपयोग ना करें जायफल को पानी में घिस्कर आधा चम्मच दो तीन बार piलाएं बेबी को बनाना सीखना है क्योंकि केला खाने से भी दस्त में आराम मिलता है आप चाहें तो बेबी को खाली अकेला भी खिला सकते हैं और आराम ना होने पर डॉक्टर से सलाह ने
सवाल: mere बेबी को दस्त हो गये हें में क्या करु
उत्तर: hello dear आप परेशान ना हो अक्सर छोटे बच्चों को दस्त की परेशानी हो जाती है सबसे पहले ध्यान रखें कि आपका बच्चा पर्याप्त मात्रा में स्तनपान करे, ताकि उसके शरीर में पानी की कमी न हो अगर दस्त कुछ घंटों से ज्यादा समय तक होती रहें तो ये चिंता की वजह हो सकता हैं, अक्सर दस्त अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। आपका अगर बच्चा कुछ घंटों में तीन-चार बार से ज्यादा पानी की तरह पतली ग्रीन और बदबूदार पॉटी कर रहा है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें। और अपने बच्चे को बिना डाक्टरी सलाह के कोई भी दवाई न दें ़
सवाल: मेरे बेबी को दस्त हो गये है क्या करु
उत्तर: hello dear
अगर बेबी आपका दूध पीता है तो आप उसे अपने अपना दूध भी पिलाता रहें
बेबी को दी हाइड्रेट ना होने दें
उसे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ पिलाएं
बेबी की साफ सफाई का ध्यान रखें
थोड़ी थोड़ी देर पर ओ आर एस का घोल पिलाते रहे
दस्त की समस्या से निजात पाने के घरेलु इलाज -
दाहि में केले मिला के खाए।
दाहि और उबले हुए आलू को पेस्ट बना बेबी को खिलाये।