समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बटे को दस्त हो गये है क्या करु plz
उत्तर: hello डियर ,,,,बेबी को 5 से 6 बार दस्त हो जाना नॉर्मल है कभी-कभी पेट में इन्फेक्शन यह दूध नहीं पचने के कारण बेबी दस्त करने लगते हैं बच्चों की पाचन कमजोर होती है और इसी कारण बच्चों को लूज मोशन होने की समस्या हो जाती है बेबी को दूध पिलाना जारी रखें मां के दूध में से तत्व होते हैं जो बेबी की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर उसे बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं व बेबी को पूरी तरह हाइड्रेट रखते हैं ,अगर इसके बाद भी बेबी को 10 से 12 बार पतले ,बदबूदार, दस्त हो और बिल्कुल पानी जैसा पतला होने लगे तब डॉक्टर से संपर्क करें किसी भी प्रकार के घरेलू उपाय या oral चीजें बेबी को ना दें इससे बेबी की तकलीफ बढ़ सकती है|
सवाल: mere बेबी को दस्त हो गये h क्या करु me
उत्तर: हेलो डियर छोटी बेबी का दिन में 5 से 6 बार पॉटी करना बिल्कुल नॉर्मल है यदि बेबी फीड करने के बाद पॉटी कर देता है तो इसमें भी घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि यह बिल्कुल सामान्य बात है यदि आपका बेबी अच्छी तरह से दूध पी रहा है फार्मूला मिल्क है या फिर मां का दूध अच्छे से पी रहा है और बेबी को पांच छह बार पोटी हो रही है दिन में तो बिल्कुल भी घबराए नहीं आपका बेबी स्वस्थ है यदि आपका बेबी दिन में 8 से 10 बार पतली पानी की तरह पोटी करता है तो आप बेबी को डॉक्टर के पास ले जाएं और किसी भी तरह का घरेलू नुस्खा आजमाएं डॉक्टर के सलाह से ही मेडिसिन दें
सवाल: मेरे बेबी को दस्त हो गये है क्या करु
उत्तर: hello dear
अगर बेबी आपका दूध पीता है तो आप उसे अपने अपना दूध भी पिलाता रहें
बेबी को दी हाइड्रेट ना होने दें
उसे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ पिलाएं
बेबी की साफ सफाई का ध्यान रखें
थोड़ी थोड़ी देर पर ओ आर एस का घोल पिलाते रहे
दस्त की समस्या से निजात पाने के घरेलु इलाज -
दाहि में केले मिला के खाए।
दाहि और उबले हुए आलू को पेस्ट बना बेबी को खिलाये।