समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मुझ उलटी बहोत जयदा हों रहि हे मुझे बताये मे क्या करु जिसे ना हो
उत्तर: गर्भावस्था के दौरान उल्टी होना एक आम समस्या है गर्भावस्था के दौरान उल्टी रोकने के कुछ घरेलू उपाय मैं आपको बताना चाह रही हूं एक ग्लास पानी में ताजा नींबू निचोड़ लें और उसमें शहद मिला लें इसका भी सेवन आपको उल्टी से राहत दिलाएगा
आप अदरक के रस को शहद के साथ मिलाकर धीरे-धीरे खाए इससे आपको उल्टियों में आराम मिलेगा ,एक चम्मच अदरक उबालने और इसमें थोड़ा सा शहद मिला है इससे भी आप पी सकते हैं सौंफ के दाने मुंह में रखें इससे आपको उल्टी नहीं आएगी
सवाल: मेरी प्रेग्नेन्सी 7 वीक की है ... मुझे बोहत जोर से सर पेन हो रा है ... क्या करु .. इस्से बेबी पे कोई effact नी होगा ना..
उत्तर: हैलो चिंता न करें गर्भावस्था में सिरदर्द सामान्य समस्या है यह गैस या तनाव के कारण हो सकती है .. आपके लिए कुछ युक्तियां हैं:
#कुछ दिनों के लिए हल्के भोजन खाने की कोशिश करें,
#हर भोजन के बाद चलने के लिए जाएं,
#तनाव से बचें,
#उचित नींद लें..
अपने सर पे ठंडे पानी मैं टावल भेगो के रखें
#योगा या मेडिटेशन करे
ध्यान रखे
सवाल: मेरी डिलिवरी को 3 महीने हो गये हे फ़िर भी मुजे टाँके मे जलन होती हे मे क्या करु ?
उत्तर: हेल्लो डीयर
जैसा कि आप ने बताया कि आपकी डिलीवरी को 3 महीने हो गए है और अभी भी आपके taanko में जलन होती है तो मैं आपको बता दूं की इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए और उनकी सलाह लेनी चाहिए ।