समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे नाभि के ऊपर डैड हो रहा h कोई प्रॉब्लम to नहीं h
उत्तर: हेलो डियर अगर आपके पेट के ऊपर के साइड में दर्द हो रहा है तो ऐसा गैस बनने की वजह से होता है क्योंकि जब गैस बनता है तो पेट के ऊपर यानी नाभि के ऊपर दर्द होता है ऐसे में आपको अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए मसालेदार और चिकनाई वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए ऐसे में आपको सादा खाना खाना चाहिए वाक करना चाहिए और अपना ख्याल रखना चाहिए पेट में दर्द होता है
सवाल: mera 38 week chal rha h lekin mujhe dudh ni aaya kya karu
उत्तर: हैलो डियर-जरुरी नही गर्भावस्था के सारे लक्षण सब में दीखे कभी किसी मेंकुछ तो किसी में कुछ अलग लक्षण दिखते है।अगर गर्भावस्था में आपको दूध नही आ रहा है तो इसमें कोई परेशान होने वाली बात नही है।ऐसा नही है कि अगर आप को पहले दूध नही आया तो डिलवरी के बाद दूध नही आयेगा हो सकता है। आपको डालवरी के बाद शिशु द्वारा स्तनपान करने और दूध खिंचने से दूध आने लगे।
Take care
सवाल: हेलो mam mera 7 mnth chl rha h or mujhe vagina m right side thoda pain ho rha h...koi problm to ni hogi...
उत्तर: यह पेट के बड़े हो जाने के कारण पेट के निचले हिस्से वजाइना में दबाव कर बढ़ने के कारण हो रहा है लेकिन अगर फिर भी बहुत ज्यादा तकलीफ है तो आपको डॉक्टर की सलाह leni चाहिए आप बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर आपकी वजाइना के पास हल्के हाथों से सिकाई भी कर सकते हैं गुप्तांग को अच्छे से मेडिकल शॉप से धोकर साफ रखने की कोशिश कीजिए और डॉक्टर से जरूर मिली है.