समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा 26वीक chal रहा है मेंre pure बॉडी me बहुत ज्यादा खुजली होती है प्लीज मैं क्या करूँ
उत्तर: हेलो
प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की लेवल बढ़ जाने से खुजलीजलन दाने होती है।
प्रेगनेंसी के दौरान खुजली एक सबसे ज्यादा परेशान करने वाली प्रॉब्लम होती है दाने की खुजली से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं रोज नारियल पानी पिए।खीरा ककड़ी तरबूज खरबूज वह सारे फल खाए जिसमे पानी की मात्रा ज्यादा होती है।
सुबह खाली पेट ग्लूकोज पानी पिए चाय कॉफी कोल्ड ड्रिंक से परहेज करेंमिर्च मसाले वाला खाना ना खाएं
कोई भी कोई भी ऐसी चीज ना खाएं जिससे एसिडिटी हो क्योंकि एसिडिटी होने के कारण तलवों में हाथ पैर में शरीर में खुजली होने लगती है।और जलन होती है
दानो में जब जलन खुजली होने लगे तो ठंडे पानी से हाथों और पैर को धोए फिर उसमें कोई भी ठंडा तेल लगाएं एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं।खुजली जलन के समय तलवों में बर्फ लगाने से भी राहत मिलती है
सवाल: Mera 9 month chal raha h .. or mujhe bahut itching pure body me hoti h .. plz suggest some tips ...
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में हार्मोन के बदलने की वजह से खुजली की प्रॉब्लम आती है
और पूरे बॉडी में खुजली होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है
आप खुजली से बचने के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में पानी पिएं क्योंकि आप जितना पानी पिएंगे आपको खुजली की प्रॉब्लम उतनी ही कम होगी
आप बॉडी पर हल्के गुनगुने तेल से मालिश करें इससे आपकी त्वचा नरमा होगी और आपको ज्यादा खुजली नहीं होगी
जब आप नहाने के बाद तबियत से अपनी बॉडी पहुंचते हैं तो उसे हल्के से पूछे ज्यादा लगने नहीं और सूखने के बाद तुरंत बॉडी लोशन का कोई क्रीम लगाएं
अपने पहनने के कपड़ों को अच्छे डिटर्जेंट से धोएं और बहुत ज्यादा पानी में जनता की निरमाया साबुन थोड़ा भी कपड़े में ना रहे
इसलिए साफ सुथरे कपड़े पहने
सवाल: मेरा 8 महीना chal रहा है और मेंre pure ससिस me बहुत खुजली होती है कोई उपाय bataye
उत्तर: प्रेगनेंसी में हार्मोन के बदलने की वजह से खुजली की प्रॉब्लम आती हैऔर पूरे बॉडी में खुजली होने की समस्या उत्पन्न हो जाती हैआप खुजली से बचने के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में पानी पिएं क्योंकि आप जितना पानी पिएंगे आपको खुजली की प्रॉब्लम उतनी ही कम होगीआप बॉडी पर हल्के गुनगुने तेल से मालिश करें इससे आपकी त्वचा नरमा होगी और आपको ज्यादा खुजली नहीं होगीजब आप नहाने के बाद तबियत से अपनी बॉडी पहुंचते हैं तो उसे हल्के से पूछे ज्यादा लगने नहीं और सूखने के बाद तुरंत बॉडी लोशन का कोई क्रीम लगाएंअपने पहनने के कपड़ों को अच्छे डिटर्जेंट से धोएं और बहुत ज्यादा पानी में जनता की निरमाया साबुन थोड़ा भी कपड़े में ना रहेइसलिए साफ सुथरे कपड़े पहने