समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera 21st se 7th month start hua hai or mera placenta niche hai mujhe kya karna chahiye or kya dhayan dena chahiye please bataye
उत्तर: हेलो डियर आप बिल्कुल भि परेसन ना हो हो सकता है की बेबी के वज़न बढ़ने से
बड़ा हुआ गर्भाशय प्लेसेन्टा को उपर की ऑर खीच लेगा यदि प्रेग्नेन्सी के लास्ट में प्लेसेन्टा आपकी ग्रीव को dhnk लता है तो नॉर्मल डिलेवरी हो सकती है ऑर यदि ग्रेव प्लेसेन्टा को दहन्क ले तो सेसेरिएन डिलेवरी होगी आपका प्लेसेन्टा निचे है तो आपको पूरे प्रेग्नेसी में सेक्स नही करना चाहिए ऑर ना ही भारी सामान उठा सकती है बेड रेस्ट करें अकेले ना रहें कोई ना कोई अपने पास रखें ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरन्त डॉक्टर के पास जा सकें थोड़ा भि खुन जाए जाए या दर्द हो तो डॉक्टर के पास जाए डॉक्टर के कहने से 35 से 36 हफ़्ते में ही आपरेशन करवा लें ताकि आपका बेबी स्वस्थ आ जाए
सवाल: मेरा बेबी 6 मंथ का है मुझे उसको क्या क्या खाने के लिए देना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर जी आपका बेबी 6 महीने का हो गया है तो आप उसे दाल का पानी पिला सकती है एप्पल उबालकर उसके पेस्ट बनाकर खिला सकती है चुकंदर का पेस्ट बनाकर खिला सकते हैं हरी सब्जियों का सूप पिला सकती है फ्रूट जूस पिला सकती है रागी की खीर खिला सकती है सूजी की खीर खिला सकती है इस तरह का खाना बीवी को खिला सकती है और आपको एक बात का भी ख्याल रखना चाहिए आप बेबी को जो कुछ भी खिलाएंगे वह लगातार तीन दिनों तक चलाते रहना चाहिए ताकि बेबी को टेस्ट के बारे में पता चले और बेबी को वह पदार्थ तो अच्छे से हजम हो जाए अपना और बेबी का ख्याल रखना
सवाल: mera baby 6 month ka ho gya use khane ke liye kya dena chahiye
उत्तर: उसे आप बाहर से ओरल कुछ भी मत दीजिए जब तक वह 6 महीने का ना हो जाए
तब तक सिर्फ और सिर्फ उसको ब्रेस्टफीडिंग कराएं
कहने का मतलब है 6 महीने के बाद ही उसको कुछ बाहर से दे वह भी सिर्फ एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट से कंसल्ट करने के बाद
जब आप उसे ब्रेस्ट फीडिंग कराती हैं उसे वह सारी पौष्टिक आहार मिलते हैं जो आप खाते हैं
आप बिल्कुल चिंता मत करिए आपका बच्चा हेल्दी है उसे आपके मिल्क से सब कुछ मिल रहा उसके बॉडी की सारी रिक्वायरमेंट्स पूरी हो रही है