सवाल:aj mujhe halka sa discharge ho ra h without any pain mujhe kya krna chahiye?
उत्तर: हेलो डियर वाइट डिस्चार्ज प्रेगनेंसी में होना बिल्कुल नॉर्मल है जो किसी को ज्यादा होता है और किसी को कम इसको कम करने के कोई भी घरेलू उपाय नहीं है अगर आपको बहुत ज्यादा वाइट डिस्चार्ज होता है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह से मेडिसिन ले सकती हैं मगर यह एक नेचुरल प्रोसेस है इससे आपको या आपके बेबी को कोई इंफेक्शन होने का खतरा कम रहता है..अगर इसका रंग पूरा सफ़ेद न हो कर थोड़ा मटमैला या हल्का लाल हो और साथ में बदबू or khujli or jalan भी हो तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क करे...ओके डियर
सवाल:mujhe thoda thoda white discharge hota hai , mujhe 25 feb se 8 month start hone wala hai
उत्तर: अभी आपको ३१ वीक है. पेट में बढ़ रहे वजन के कारन और बदलते होर्मोनेस के कारन पेट के स्नायु और आंत पे दबाव बढ़ता है और इस वजह से वजाइना में या थाइस में दर्द या वाइट डिस्चार्ज होता है. कभी कभी जलन भी होती है. इसमें गभरiने वाली बात नहीं है. इसके लिए आप खाना एक बार में बहोत सारा न खाये. थोड़ा थोड़ा करके ज्यादा बार खाइये. अगर आपकी प्रेगनेंसी में कोई कम्प्लीकेशन नहीं है तो हो सके उतना वाकिंग करे. ज्यादा पानी पिए. ये सब से आपको रहत मिलेगी.
सवाल:ही मेरा 7दैन मंथ चालू है मुझे थोड़ा वाइट डिस्चार्ज होता है तो क्या ये नॉर्मल है या मुझे डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीने में यदि वाइट डिस्चार्ज हो ता है तो यह नॉर्मल होता है लेकिन यदि आपको अपनी प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में वाइट डिस्चार्ज हो रहा है तो इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए