समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera 7 month chal rha h. mera plecenta niche h. koi dikkat to nhi hogi na
उत्तर: लो प्लेसेंटा होने की स्थिति में ज्यादातर माताओं को आराम करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि बच्चा जैसे-जैसे ग्रोथ करता है, उसका दबाव प्लेसेंटा पर पड़ता है और आपको कभी भी ब्लीडिंग स्पोटिंग होने की संभावना रहती है। इसलिए हमेशा माताओं को आराम करने की सलाह दी जाती है ।
इस केस में माताओं को ज्यादा झुक कर और ज्यादा देर खड़े रहकर काम नहीं करना चाहिए ज्यादा एक्सरसाइज और योगा और वाकिंग भी नहीं करनी चाहिए।लो प्लेसेंटा के केस में प्लेसेंटा पहले होता है और बच्चा बाद में इसलिए हमेशा सी सेक्शन करने की सलाह दी जाती है।
सवाल: मेरा 8 मंथ chal ra h क्या में बैठ kar हाथों से लपड़े धो सकती हूँ
उत्तर: जी हां ऐसा करने पर नॉर्मल डिलीवरी में प्रॉब्लम नहीं आती है या ऐसा करने से डिलीवरी नॉरमल आराम से हो जाती है
सवाल: मेरा प्लेसेंटा निचे ः...एम क्या करूँ?
उत्तर: हेलो डियर हो सकता है की बेबी के वज़न बढ़ने से
बड़ा हुआ गर्भाशय प्लेसेन्टा को उपर की ऑर खीच लेगा यदि प्रेग्नेन्सी के लास्ट में प्लेसेन्टा आपकी ग्रीव को ध्न्क लता है तो नॉर्मल डिलेवरी हो सकती है ऑर यदि ग्रेव प्लेसेन्टा को दहन्क ले तो सेसेरिएन डिलेवरी होगी आपका प्लेसेन्टा निचे है तो आपको पूरे प्रेग्नेसी में सेक्स नही करना चाहिए ऑर ना ही भारी सामान उठा सकती है बेड रेस्ट करें अकेले ना रहें कोई ना कोई अपने पास रखें ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरन्त डॉक्टर के पास जा सकें थोड़ा भि खुन जाए जाए या दर्द हो तो डॉक्टर के पास जाए डॉक्टर के कहने से 35 से 36 हफ़्ते में ही आपरेशन करवा लें ताकि आपका बेबी स्वस्थ आ जाए