समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा 1 टाइम प्रेग्नेंट हुई हूँ मेरा 4 मंथ चल रहा है मुझे कुछ अभी फील नहीं होता है
उत्तर: हेलो
बेबी का मूवमेंट चौथे महीने से ही स्टार्ट हो जाता है।लेकिन चौथे महीने में बेबी इतना छोटा रहता है कि उसका मूवमेंट हमको पता नहीं चल पाता
लेकिन मूवमेंट अंदर चलता रहता है
जैसे-जैसे बेबी का साइज बढ़ते जाता है मूवमेंट अच्छे से पता चलने लगता है
छठे सातवें महीने पर तो स्पष्ट तौर पर मूवमेंट दिखने भी लगता है
बहुत जल्दी आपको एहसास होने लगेगा
अगर आपको मूवमेंट फिल करना है तो कुछ मीठा या ठंडा खाकर शांति से लेफ्ट करवट करके सो जाएं मूवमेंट की फीलिंग होने लगेगी।
सवाल: mera 5 th month chal rha h pr mujhe kuch feel nhi hota asa ku
उत्तर: गर्भावस्था के 18 से 22 सप्ताह में शायद आपको गर्भ के भीतर बच्चें की थोड़ी बहुत हलचल सी महसूस होनी शुरु होगी।
अगर, यह आपकी पहली गर्भावस्था है, तो आपको यह समझने में वक्त लग सकता है कि पेट में जो हल्की फड़फड़ाहट महसूस हो रही है, वह वास्तव में आपके बच्चें की हरकत है
आप चिन्ता ना करे , थोड़े दिन मे आपको हलचल महसूस होने लगेगी .
सवाल: मेरा 3 मंथ cहal रहा ह बट मुझे कुछ फील नहीं होता h अभी
उत्तर: हेलो डियर अभी आपको 12 वीक की प्रेगनेंसी चल रही है बेबी का मूवमेंट 18 से 24 वीक के आसपास होती है शुरूआती तौर पर यह बहुत धीमी होती है तथा धीरे-धीरे बेबी के विकास के साथ या मोमेंट अच्छी तरह से आपको समझ आने लगेगा पानी के बुलबुले या पेट में गैस जैसा महसूस होगा इसलिए आप 18 weekआने का इंतजार कीजिए |