समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mera 8 month chl rha h to mai kaju badam n ghee kha skti hu kya
उत्तर: ड्राई फ्रूट्स वैरायटी में खाने चाहिए
यह आपको और आपके बेबी को एनर्जी और न्यूट्रिएंट्स देता है
बादाम , kishmish, काजू , munakka ,अखरोट, पिस्ता और खजूर से बहुत ज्यादा प्रोटीन मिलता है और शरीर के कैल्शियम ,मैग्नीशियम और मैंगनीज की आवश्यकता पूरी होती है और विटामिंस में इससे काफी मात्रा में मिलते हैं
इससे हमारी बॉडी गर्म रहती है और हमें जल्दी ठंडी नहीं लगती है
पर आप जो भी खाए हैं वह बहुत ही संतुलित मात्रा में खाएं बहुत ज्यादा खाने से नुकसान भी होता है
हां आप ghee खा सकते हैं पर बहुत ही संतुलित मात्रा में लें क्योंकि ज्यादा ghee खाने से काफी नुकसान भी होता है
अधिक के सेवन से गर्भावस्था में अतिरिक्त वजन बढ़ने का खतरा रहता है
इतना ही नहीं मोटापा मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है
साथ इसका असर आपके पाचन तंत्र डाइजेशन पर भी पड़ता है यदि आप इसे पचाने में सक्षम नहीं है तो घी का सेवन ना करें
सवाल: mera 7th month h.kya me kharek kaju badam kismis khopra .ye sb kha skti hu
उत्तर: हां जी बिल्कुल आप ले सकती हैं।
आप dry fruit प्रेगनेंसी के तीसरे महीने बाद ले सकती हैं। ड्राइ फ्रूट जैसे अखरोट , बादाम खारेक खोपरा काजू , किसमिस खजूर आदि खा सकते सकते हैं।
ड्राई फ्रूट मां और बच्चे दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद है यह गर्भ में बच्चे के विकास में बहुत मददगार है।
ड्राई फ्रूट गर्भ में बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास ने बहुत ही फायदेमंद होता है.
ड्राई फ्रूट को गर्भवती स्त्री जूस या दूध के साथ ले सकती है या पचने में बहुत आसान है और यह ऊर्जा का स्त्रोत भी है।ड्राई फ्रूट शरीर में एनर्जी और खून की कमी को पूरा करता है यह प्रोटीन से भरपूर है
सवाल: mera 8 th month start hone vala h 2 decsember se to me ajvain vala kaju badam kharek kopra or ghi k laddu kha skti hu.
उत्तर: जी आप बिलकुल खा सकते हो. प्रेगनेंसी में आपका जो मन करे आप सब खाना थोड़ा थोड़ा खा सकते हो. एक साथ बहोत ज्यादा न खाये.